झारखंड विधानसभा की सदाचार समिती का गढ़वा जिला दौरा, समिती के सभापति रामचंद्र सिंह के तत्वावधान में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के संग किया गया बैठक

ख़बर को शेयर करें।

झारखण्ड विधान सभा की सदाचार समिति के माननीय सभापति रामचंद्र सिंह समेत समिति के अन्य सदस्यों द्वारा आज गढ़वा जिला का दौरा किया गया। अपने इस दौरे में समिति द्वारा गढ़वा परिसदन भवन के सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों संग बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति के माननीय सभापति श्री सिंह एवं समिति के पदाधिकारी के रूप में अवर सचिव सरोज कुमार ने कई प्रमुख विभागों के कार्यप्रणाली की समीक्षा कर आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिए। वहीं जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त शेखर जमुआर, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय द्वारा झारखंड विधानसभा सदाचार समिति के माननीय सभापति एवं सदस्यों का गढ़वा जिला आगमन पर आभार व्यक्त किया गया। बैठक में उक्त पदाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

बैठक में मुख्य रूप से झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति की उक्त बैठक में माननीय सभापति रामचंद्र सिंह एवं समिति के अवर सचिव सरोज कुमार समेत अन्य सदस्यों द्वारा जिले में लंबित विभागवार अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति एवं पेंशन तथा जिले के विभिन्न विभागों यथा- स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, खनन विभाग, खेल कूद एवं पर्यटन विभाग, आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग, भवन निर्माण विभाग उत्पाद विभाग, शहरी एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला बाल विकास, पेयजल, पथ निर्माण, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल समेत अन्य विभागों द्वारा संचालित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। सर्वप्रथम माननीय सभापति श्री सिंह द्वारा स्वास्थ्य विभाग के तहत अनुकम्पा आधारित लंबित नियुक्ति को लेकर पूछा गया, जिसके जवाब में सिविल सर्जन अवधेश सिंह द्वारा बताया गया कि कुल चार मामले थें, जिनमे तीन लोगों को नियुक्ति पत्र निर्गत कर दिया गया, जबकि एक मामले को निष्पादित करना शेष रह गया है। माननीय सभापति द्वारा लंबित उक्त मामले को शीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया गया। सदर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की अद्यतन स्थिति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इसी प्रकार जिला स्तर पर स्थापना के तहत कुल चार अनुकंपा आधारित मामले आएं जिनमे तीन लोगों को नियुक्ति पत्र निर्गत कर देने जबकि एक को अनुपस्थित रहने की बात बताई गई। खेल कूद एवं पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुए जिले में पर्यटन व तीर्थ स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा जिला खेल पदाधिकारी से खेल विकास के संबंध में पूछा गया। जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन वर्तमान समय में कराया जा रहा है। उन्होंने सदाचार समिति के समक्ष एक आवासीय केंद्र खोले जाने की मांग के प्रस्ताव देने का अनुरोध किया ताकि सुदूरवर्ती गांव में रहने वाले खिलाड़ियों को भी आवासीय सुविधा उपलब्ध कराते हुए उनके खेलने की योग्यता को बेहतर बनाया जा सके। उत्पाद विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में खपत हो रहे शराब की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही सरकारी शराब दुकानों में मुद्रित मूल्य से अधिक राशि लिए जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया। भवन निर्माण विभाग के तहत कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए जिले में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों के बारे में भी जानकारी ली गई जिसमें कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि तीन सीएचसी, एक फुटबॉल स्टेडियम तथा अस्पताल निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। एक नवनिर्मित समाहरणालय भवन बनकर तैयार है तथा फायर स्टेशन एवं 50 एमटी का एक कोल्ड स्टोरेज बनाने का कार्य प्रगति पर है। समाज कल्याण विभाग के तहत महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा की समीक्षा की गई, जिसमें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा जिले में सेविका सहायिका के चयन का अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। साथ ही सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मातृत्व वंदना योजना आदि के तहत संचालित कार्यों की भी जानकारी दी गई। कृषि विभाग के तहत संचालित कृषि कार्यों का तथा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए व्याप्त समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया गया। पेयजल विभाग के समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि प्रत्येक घरों में लगभग 02 लाख 98 हज़ार घरों को पेयजल की व्यवस्था कराने का का लक्ष्य प्राप्त है, जिसमें 50% तक कार्य पूर्ण कर दिए गए हैं। माननीय सभापति द्वारा बुढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्लान पर भी चर्चा की गई एवं इसके अद्यतन स्थिति के बारे में पूछा गया। मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त श्री राय द्वारा बताया गया कि बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्लान के तहत सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, पेयजल, खाद्य आपूर्ति, पेंशन, शिक्षा, आवासन समेत सभी बुनियादी सुविधाओं को बहाल किया जा रहा है। भविष्य में और भी विकासात्मक कार्य किए जाने हैं। नियोजन एवं कौशल विकास विभाग के समीक्षा के दौरान जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 400 लोगों के बीच नियुक्ति पत्र देते हुए रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य प्राप्त है, जिसमें 350 लोगों को ऑफर लेटर देकर रोजगार से जोड़ते हुए लक्ष्य की प्राप्ति का कार्य किया जा रहा है। माननीय सभापति द्वारा नियोजन के रूप में ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों की सहभागिता होने की बात कही गई एवं जिला नियोजन पदाधिकारी को स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाया जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में समिति द्वारा कई विभागों के कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिए गए, जिससे त्रुटियों को दूर कर कार्यों का संचालन अच्छे से करते हुए अधिक से अधिक लाभुकों का इसका लाभ मुहैया कराई जा सके। अंत में माननीय सभापति की अनुमति से उप विकास आयुक्त श्री राय द्वारा बैठक की कार्रवाई समाप्त करने की घोषणा की गई ꫰

इस बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त शेखर जमुआर, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर आलोक कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला कल्याण पदाधिकारी निलेश मुर्मू, पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार, स्थापना उप समाहर्ता अरुण उरांव, उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार, कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद, जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, सहकारिता पदाधिकारी अमिता कुमारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य जिला स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थें।

Video thumbnail
झारखंड मुंडा समाज की बैठक संपन्न, हजारों लोग हुए शामिल
07:25
Video thumbnail
थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई #jharkhandnews
04:19
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट के चार मॉल का उद्घाटन #
02:06
Video thumbnail
झारखंड मनरेगा मजदूरों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सरकार ने दिया तोहफा। #jharkhandnews
01:09
Video thumbnail
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सीएम योगी को कांके में भर्ती करने की क्यों दी चेतावनी..?
02:28
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस का सराहनीय कार्य, सोना चोरी के सक्रिय चोर गिरोह को किया गिरफ्तार
02:08
Video thumbnail
विश्व हिंदू परिषद ने रातू रोड, राम जानकी मंदिर में धूमधाम मनाया शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव
02:29
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट का भव्य उद्घाटन लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस #jharkhandnews
13:12
Video thumbnail
सूंडी समाज ने प्रसाद साहू के हत्यारों को गिरफ्तार करने पुलिस दिया आवेदन || jharkhand varta ||
01:45
Video thumbnail
विकास माली का अद्भुत कार्य: 351 बेटियों की शादी, सिक्कों से हुआ सम्मान!
07:05
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles