---Advertisement---

गढ़वा जिला वार्ड एकता संगठन ने अपनी मांगों को लेकर बाबूलाल मरांडी को सौंपा मांगपत्र

On: October 4, 2024 11:34 AM
---Advertisement---

रांची: आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय रांची में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी के समक्ष गढ़वा जिला वार्ड एकता संगठन के प्रतिनिधियों ने पूर्व विधायक श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी जी के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा। वार्ड एकता संगठन जिला गढ़वा के प्रतिनिधि मंडल में वार्ड एकता संगठन के जिला अध्यक्ष रईस खान, वार्ड सदस्य ब्रह्मदेव साव, वार्ड सदस्य वीरेंद्र तिवारी,  रेजा खान एवं भोला उपाध्याय शामिल थे।

संगठन के प्रतिनिधियों ने वार्ड सदस्यों को प्रति महीने ₹5000 मासिक भत्ता, ग्राम पंचायत के स्थाई समिति का गठन, पंचायत भवन के खुलने का समय निर्धारण, कार्य अवधि के दौरान मुखिया, पंचायत समिति, रोजगार सेवक की उपस्थिति सुनिश्चित करना, मनरेगा और वित्तीय फंड योजना के अंतर्गत एमआईएस एंट्री फॉर्म में मुखिया, पंचायत समिति के साथ-साथ वार्ड सदस्यों का हस्ताक्षर अनिवार्य करना, पंचायत के योजनाओं में वार्ड सदस्यों का शिलापट्ट पर नाम अंकित करना तथा वार्ड सदस्यों को बिहार के तर्ज पर शक्तियां देने की मांग की गई।

इनकी मांग पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी जी ने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद वार्ड सदस्यों को उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा एवं उन्हें पंचायती राज के तहत अन्य शक्तियों भी प्रदान की जाएंगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now