---Advertisement---

गढ़वा: डाॅ एमएन खान हेल्थ एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से हुए सम्मानित

On: April 30, 2025 10:20 AM
---Advertisement---

गढ़वा: गढ़वा के डाॅ. एमएन खान को रांची के रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हेल्थ एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने उन्हें मोमेंटो व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। डा. खान को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। डा. एमएन खान के पिता डा. ए क्यू खान ने गढ़वा में दंत चिकित्सा की शुरूआत की थी। उनके बाद डा. एमएन खान इस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। इनके द्वारा दंत चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। दंत चिकित्सा की सभी नौ इकाईयों से संंबंधित कार्य इनके द्वारा किए जाते हैं।


अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, रिम्स के प्रोफेसर डा. मृत्युंजय मुंडू आदि ने संयुक्त रूप से डा. एमएन खान को चिकित्सीय कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने के साथ साथ सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सम्मानित किया । डा. एमएन खान हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहते हैँ। आर्थिक स्थिति से कमजोर मरीजों का निश्शुल्क इलाज भी करते है। हाल के दिनों इन्होंने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया था। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिला था।


अवार्ड मिलने के बाद डा. खान ने कहा कि पिताजी डाॅ. ए. क्यू खान गरीबों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे। उनकी विरासत को मैंने संभाल कर रखा है तथा पिताजी के नक्शे कदम पर चल रहा हूं। इसमें बहुत ही खुशी व सुकून का अनुभव होता है। मुझे अवार्ड देकर गौरवांवित किया है। इससे मुझे आगे भी समाजसेवा व लोगों की मदद करने की प्रेरणा मिलेगी। यह लोगों को बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।


उन्होंने बताया कि क्लीनिक की शुरुआत 1970 में की गई थी जो अब तक पूरे गढ़वा जिला की प्रथम डेंटल क्लिनिक होने के साथ-साथ सबसे विश्वसनीय बेहतर क्लिनिक साबित हुआ है जनता डेंटल क्लिनिक। गढ़वा में लोग जानते भी नहीं थे कि दांत के डाक्टर होते थे। उस समय से मेरे पिता डा. अब्दुल कयूम खान लोगों के बीच में सेवा देते आए हैं उनके बाद मुझे भी यहां के लोगों का सेवा करने का मौका मिला। हेल्थ एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह बहुत अच्छी पहल है जो डाक्टर को चयनित करके सम्मानित किया जा रहा है। जो अपने क्षेत्र में मरीज का सेवा करके सम्मानित महसूस करते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now