---Advertisement---

गढ़वा: निर्वाची पदाधिकारी ने चार प्रखंडों का किया दौरा, आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन का दिया निर्देश

On: November 4, 2024 3:28 PM
---Advertisement---

गढ़वा:- 80-गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल अधिकारी संजय कुमार ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गढ़वा सदर, मेराल, चिनिया तथा रंका प्रखंड का दौरा कर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की धरातलीय स्थिति का अवलोकन किया। उनके द्वारा जहां कहीं भी आचार संहिता अनुपालन में विसंगति दिखाई दी, वहां पर उम्मीदवारों के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बिना परमिशन लाउडस्पीकर का प्रयोग वर्जित रहेगा। आसमान में गर्म हवा के गुब्बारे से  प्रचार करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा। एक घर में तीन से अधिक झंडा नहीं लगाये जा सकते हैं, इस पर भी गृह स्वामी का अनापत्ति प्राप्त होना चाहिए। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी बीडीओ, सीओ, फ्लाइंग स्क्वायड तथा वीडियो सर्विलांस टीमों को निर्देश दिया कि बिना निर्वाची पदाधिकारी की परमिशन/अनुमति के कोई रैली या सभा का आयोजन नहीं होना चाहिए। कोई भी चुनाव कार्यालय परमिशन/अनुमति लेकर ही खोला जाएगा। अनुमति प्राप्त रैलियों में शामिल वाहनों पर निश्चित आकार से बड़े झंडा होने पर या अनुमति प्राप्त चुनाव कार्यालय में निर्धारित अधिकतम आकार व संख्या से ज्यादा झंडा बैनर होने पर तत्काल साक्ष्य जुटाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायें।

उन्होंने कहा कि ऑडियो वीडियो प्रचार हेतु एलईडी प्रचार वाहनों के मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय,झारखंड, राँची के स्तर से निर्गत परमिशन दिखाना जरूरी होगा। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आचार संहिता के उल्लंघन के प्रमाणित होने पर त्वरित कार्रवाई अपेक्षित होगी। कार्रवाई में जानबूझकर विलंब होने पर संबंधित प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों पर जवाबदेही तय की जायेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now