---Advertisement---

गढ़वा के किसानों को राहत: एक हफ्ते में सभी दुकानों पर मिलेगा पर्याप्त यूरिया, कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

On: August 31, 2025 6:35 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

गढ़वा। गढ़वा जिले में यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि अगले एक सप्ताह के भीतर जिले के सभी खाद-बीज दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा।

उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि किसान निर्धारित मूल्य से अधिक भुगतान नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अगले तीन से चार दिनों के भीतर सभी दुकानों में यूरिया की भरपूर मात्रा मिल जाएगी।

दुकानदारों को दिए सख्त निर्देश

उपायुक्त ने जिले के सभी पैक्स, लैंप्स, सहकारी समितियों और अधिकृत उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिया है कि वे केवल निर्धारित दर पर ही यूरिया बेचें। किसी भी दुकानदार द्वारा अधिक मूल्य वसूलने की शिकायत मिलने पर उसका लाइसेंस तत्काल रद्द कर दिया जाएगा।

कालाबाजारी पर पैनी निगरानी

उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारी एवं कृषि विभाग के पदाधिकारियों को यूरिया की कालाबाजारी पर कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया। अवैध बिक्री में संलिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और वरीय अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में यूरिया की अवैध बिक्री पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया, ताकि किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध हो सके।

उपायुक्त ने किसानों से अपील की है कि वे किसी भी दुकानदार से निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर यूरिया न खरीदें और किसी भी अनियमितता की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now