---Advertisement---

गढ़वा: खाद्य सुरक्षा टीम ने मिठाई दुकानों का किया निरीक्षण, सैंपल जब्त

On: September 26, 2025 9:38 PM
---Advertisement---

गढ़वा: दशहरा को देखते हुए, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत आज खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा गढ़वा शहर की विभिन्न मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीपश्री ने मझिआंव मोड़ स्थित बनारसी स्वीट्स का निरीक्षण किया और सैंपल लिए। इसके बाद मेन रोड स्थित राज लक्ष्मी स्वीट्स, जायसवाल स्वीट्स, विजय स्वीट्स, काजू स्वीट्स और मां वैष्णो स्वीट्स का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान रंका मोड़ स्थित श्री राम स्वीट्स में किचन की सफाई में कमी पाई गई। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीपश्री ने रसोई को साफ-सुथरा रखने हेतु सख्त हिदायत दी और खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए।

जिन प्रतिष्ठानों के पास खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अनुरूप लाइसेंस नहीं था, उन्हें नोटिस दिया गया और निर्देशित किया गया कि वे जल्द ही वैध खाद्य लाइसेंस हेतु आवेदन जमा करें। सभी प्रतिष्ठानों को यह सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई कि उनका खाद्य कारोबार खाद्य सुरक्षा के मानकों के अनुसार संचालित हो।

निरीक्षण टीम में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के साथ खाद्य सुरक्षा कार्यालय के संबंधित कर्मचारी भी मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now