गढ़वा: छठ महापर्व के शुभ अवसर पर गौ सेवा मित्र मंडली (विश्व हिंदू परिषद) के द्वारा छठ व्रतियों के बीच फल का वितरण मेन रोड जवाहर मोबाइल शॉप के पास किया गया। इस शुभ अवसर के मौके पर विश्व हिंदू परिषद एवं गौ सेवा मित्र मंडली के पदाधिकारी मौजूद थे।
जिसमें जिला मंत्री सोनू सिंह, कमलेश अग्रवाल, जिला संयोजक शुभम चौबे, गौ रक्षा प्रमुख सागर कांस्यकार, लकी, देव, उमंग, आनंद, अभिनाश, पवन, सोफी,अभय, अभिषेक, लकी, ऋषभ, निखिल एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।