गढ़वा: जितेंद्र नारायण बसु राय चौधरी (IAS) सामान्य प्रेक्षक, भवनाथपुर- 81 विधानसभा क्षेत्र, उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 80- गढ़वा व 81- भवनाथपुर हेतु कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा में बनाये गये। रिसीविंग सेंटर/बज्रगृह एवं मतगणना हॉल तथा एसएसजेएस नामधारी कॉलेज गढ़वा में बने डिस्पैच सेंटर, ईवीएम कमीशनिंग सेंटर, नियंत्रण कक्ष, ऑब्ज़र्वर रूम आदि का निरीक्षण किया गया एवं की जा रही आवश्यक तैयारियों एवं चल रहे कार्यों का जायजा लिया गया।
इस दौरान मतगणना के दिन प्रवेश-निकास, वाहन पड़ाव तथा सुगमतापूर्ण ईवीएम वीवी-पीएटी लाने लेजाने, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मीडियाकर्मियों की बैठने की व्यवस्था, डिस्पैच कार्य हेतु विधानसभावार काउंटर की व्यवस्था, उक्त सभी कार्यों की देखरेख हेतु कंट्रोल रूम की व्यवस्था आदि की जानकारी ली गई। मौके पर उपस्थित संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
मतगणना व डिस्पैच हेतु विधानसभावार अलग-अलग काउंटर बनाने, प्रवेश निकास हेतु अलग अलग द्वार बनाने, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने, बैरिकेडिंग, विधानसभावार पोलिंग पार्टी के वाहनों का पड़ाव, ईवीएम-वीवीपीएटी एवं सामग्री वितरण के लिए अलग-अलग काउंटर बनाने तथा आवश्यक साईनेज बोर्ड लगाने, पानी, शौचालय, लाइटनिंग समेत अन्य समुचित तैयारी ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। स्थानीय राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय में विभिन्न मतदान सदस्यों के लिए बनाए गए ट्रेनिंग सेंटर में चल रहे प्रशिक्षण कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण के विषय में प्रश्न भी पूछे गयें तथा ठीक से प्रशिक्षण प्राप्त कर संबंधित निर्वाचन कार्यों का निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करने वाले मतदाताओं हेतु बनाये गए फैसिलिटेसन सेंटर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गयें। मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों को सक्रिय होकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी एसओपी का अनुपालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रुद्र प्रताप, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।