गढ़वा: बड़ी मात्रा में फेंकी हुई मिली सरकारी दवाईयां, डीसी ने दिए जांच के आदेश

On: March 17, 2024 6:17 PM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता न्यूज
गढ़वा:- आज रविवार को कांडी प्रखण्ड अंतर्गत राजा घटुहआ गांव के रास्ते के पास गड्ढे में काफी बड़ी मात्रा में सरकारी दवा फेंके जाने की सूचना प्राप्त होने पर उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच के आदेश दिए गए। मामले में भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, गढ़वा एवं असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गढ़वा को संयुक्त रूप से जाँच कर 16 मार्च तक सुस्पष्ट जाँच प्रतिवेदन की मांग की गई। असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गढ़वा द्वारा उक्त मामले का संयुक्त जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत कराई गई, जिसके अनुसार कांडी प्रखण्ड अंतर्गत सतबहिनी से राजा घटुहआ गांव के रास्ते के पास गड्ढे में बड़ी मात्रा में सरकारी दवा को अज्ञात संस्थान / व्यक्ति द्वारा फेंका गया था, जो अति संवेदनशील मामला है। बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु उक्त दवाओं को सेवन नहीं कराते हुए दवाओं को तिथिवाद कराया गया। उपयोगी दवाओं को गड्ढे में फेका जाना अमानवीय कृत्य तथा गंभीर आरोप बताया है।
उक्त स्थल से दवाओं को एकत्रित कर कांडी थाना परिसर में सुरक्षित रखे गये दवाओं, जो उपयोगी है, उसे विधिवत् सूची तैयार कराकर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मझिआंव द्वारा भंडार पंजी में नियमानुसार प्रविष्टि कराते हुए बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उपयोग में लाने की बात कही गई। साथ हीं प्राप्त जाँच प्रतिवेदन के अवलोकनोपरांत उपायुक्त ने असैनिक शल्य चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गढ़वा को निदेश दिया है कि उक्त मामलें में दोषी के विरूद्ध अविलंब प्राथमिकी दर्ज करते हुए 24 घंटे के अंदर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करें।