---Advertisement---

गढ़वा: हज यात्रियों को पोलियो ड्रॉप व टीका दिया गया

On: April 24, 2025 4:53 PM
---Advertisement---

गढ़वा: गढ़वा जिला से हज यात्रा पर जाने वाले लोगों को आज गुरुवार को पोलियो ड्रॉप, इनफ्लुएंजा तथा मेनिनजाइटिस का टीका लगाया गया। इस अवसर पर जिला हज कमेटी के डॉक्टर मोहम्मद यासीन अंसारी ने कहा कि आज गुरुवार को मदरसा तब्लीगुल इस्लाम के हॉल में हज यात्रियों को पोलियो ड्राप, इन्फ्लूएंजा तथा मेनिनजाइटिस का टीका लगाया गया।यह व्यवस्था झारखंड सरकार हज समिति के द्वारा की गई है। यह टीका हज यात्रियों को लेना जरूरी है। नहीं तो हज यात्रा नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष गढ़वा जिला से 19 लोग हजयात्रा पर जा रहे हैं।

जो लोग हजयात्रा पर जा रहे हैं। उसमें वसीमा, परवेज, तबस्सुम, अजमेरउल्लाह, शहनाज, मोहम्मद सैनुल्लाह, उस्मान, शकील, अफसाना, मोहम्मद मंजूर, रजिया, मोइनुद्दीन, इशरत, मोहम्मद सगीर, अकबर अली, बाजुल हक, लतीफ व कासिम अंसारी के नाम शामिल है।

इस अवसर पर हजयात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी के नेतृत्व में सदर अस्पताल के एएनएम विंदा कुमारी, शारदा दास, एमपी डब्ल्यू डॉ फिरोज खान आदि के द्वारा टीका लगाया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now