गढ़वा: अवैध शराब से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, 45 लाख की शराब बरामद

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: जिले को अपराध और नशा से पूरी तरह मुक्त करने की दिशा में प्रयासरत कुशल पुलिस कप्तान दीपक कुमार पांडेय के नेतृत्व में अनवरत कार्य कर रही पुलिस टीम को एक बड़ी सफ़लता मिली है। पुलिस कप्तान को एक सूचना मिलती है कि उत्तर प्रदेश की ओर से 45 लाख की अवैध विदेशी शराब लोड कर एक ट्रक नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के पाल्हे कला निमियाडीह स्थित एन एच 75 किनारे रॉयल किचन रेस्टोरेंट एवं ढाबा पर खड़ी है। उक्त सूचना के आधार पर त्वरित पहल करते हुए कप्तान द्वारा श्री बंशीधर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में  एक टीम का गठन करते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया जाता है। उधर निर्देश के आलोक में पदाधिकारी द्वारा रॉयल किचन रेस्टोरेंट एवं ढाबा पर मामले की जांच की गई। जांच के दौरान ढाबा के बाहर खड़ी ट्रक MP 65 GA 1620 की जांच की गयी। पदाधिकारी द्वारा उसके चालक से पूछा जाता है कि इसमें क्या है तो उसके द्वारा ट्रक में प्लास्टिक स्क्रैप लोड होने की बात बताई गई। साथ ही दूसरी ओर उसके द्वारा उससे संबंधित कागजात मांगा गया। किंतु ट्रक चालक द्वारा कोई कागजात उपलब्ध नहीं कराया जा सका। लेकिन यहां तो शराब होने की पुख्ता जानकारी के साथ सभी के कान खड़े थे। सो जब सख़्त लहजे में डपटते हुए पूछा जाता है कि ट्रक खोल कर दिखाओ तब जाकर चालक टूट जाता है और उसके द्वारा ट्रक खोलकर दिखाया गया तो उक्त ट्रक में धान की भूसी से भरा प्लास्टिक बोरा पाया गया। जिसे हटाने पर उक्त ट्रक में अवैध विदेशी शराब पाया गया। सभी शराब के बोतलों पर (फॉर सेल इन पंजाब ओनली) लिखा हुआ है। साथ ही उसके द्वारा यह भी बताया गया कि अवैध विदेशी शराब को संगठित गिरोह के द्वारा जालंधर (पंजाब) से पटना बिहार में होली त्यौहार के लिए सप्लाई किया जाना था। पुलिस और सेल टैक्स ऑफिसर से बचने के लिए गुरुजी नामक व्यक्ति फोन पर लोकेशन देते हुए चल रहा था। पुलिस ट्रक को जब्त कर थाना ले आई। साथ ही ट्रक चालक खेता राम उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार चालक राजस्थान के बाड़मेर जिला अंतर्गत सेवड़ा थाना क्षेत्र के दीपला का रहने वाला है। प्रेस वार्ता में एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह के साथ पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक सहित अन्य मौजूद थे।


एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया

एसपी साहब के द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि उत्तर प्रदेश की ओर से 45 लाख की अवैध विदेशी शराब लोड कर एक ट्रक नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के पाल्हे कलां निमियाडीह स्थित एन एच 75 के किनारे रॉयल किचन रेस्टोरेंट एवं ढाबा पर खड़ी है,उक्त सूचना के आधार पर जांच किया गया और ट्रक के साथ साथ ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस दौरान इंपीरियल ब्लू 750 एमएल 4080 पीस, 340 कार्टून, इंपीरियल ब्लू 180 एमएम 11520 पीस, 240 कार्टून, मैकडोल नंबर 1 ओरिजनल ब्लेंडेड व्हिस्की 375 एमएल 2640 पीस,110 कार्टून, मैकडोल नंबर 1 डीलक्स व्हिस्की ओरिजनल 375 एमएल 600 पीस, 25 कार्टून, प्लास्टिक स्क्रैप संबंधित फर्जी दस्तावेज, दो एंड्रॉयड मोबाइल, प्लास्टिक के बोरे में भरी धान की भूसी 30 बोरा जब्त किया गया है।

Video thumbnail
बिशुनपुर प्रखंड के बड़का दोहर आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं होती बच्चों की पढ़ाई
01:53
Video thumbnail
विकास माली के होटल विकास इन में हुआ जानलेवा हमला, पत्नी सहित कई घायल
01:07
Video thumbnail
बंगाल में हिंदू लक्षित हिंसा एवं राज्य सरकार की अकर्मन्यता पर राष्ट्रव्यापी आक्रोश प्रदर्शन
01:42
Video thumbnail
मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत वितरित पशुओं की हुई स्थल जांच, सभी लाभुक संतोषजनक पाए गए
00:57
Video thumbnail
सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की हुई मौत, दो अन्य दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल
01:49
Video thumbnail
गुमला में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का चौथा चरण सम्पन्न, 48 शिकायतों का त्वरित निष्पादन
01:51
Video thumbnail
गुमला में दो दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन
01:16
Video thumbnail
100 साल से पुल का इंतजार! बरसात में टापू बन जाता है गांव, बच्चों की पढ़ाई पर संकट
01:45
Video thumbnail
बुंडू में जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन, शिकायतों का हुआ त्वरित समाधान
07:00
Video thumbnail
धान व्यापारी अजय साहू के साथ लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
02:46
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles