गढ़वा: अवैध शराब से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, 45 लाख की शराब बरामद

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: जिले को अपराध और नशा से पूरी तरह मुक्त करने की दिशा में प्रयासरत कुशल पुलिस कप्तान दीपक कुमार पांडेय के नेतृत्व में अनवरत कार्य कर रही पुलिस टीम को एक बड़ी सफ़लता मिली है। पुलिस कप्तान को एक सूचना मिलती है कि उत्तर प्रदेश की ओर से 45 लाख की अवैध विदेशी शराब लोड कर एक ट्रक नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के पाल्हे कला निमियाडीह स्थित एन एच 75 किनारे रॉयल किचन रेस्टोरेंट एवं ढाबा पर खड़ी है। उक्त सूचना के आधार पर त्वरित पहल करते हुए कप्तान द्वारा श्री बंशीधर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में  एक टीम का गठन करते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया जाता है। उधर निर्देश के आलोक में पदाधिकारी द्वारा रॉयल किचन रेस्टोरेंट एवं ढाबा पर मामले की जांच की गई। जांच के दौरान ढाबा के बाहर खड़ी ट्रक MP 65 GA 1620 की जांच की गयी। पदाधिकारी द्वारा उसके चालक से पूछा जाता है कि इसमें क्या है तो उसके द्वारा ट्रक में प्लास्टिक स्क्रैप लोड होने की बात बताई गई। साथ ही दूसरी ओर उसके द्वारा उससे संबंधित कागजात मांगा गया। किंतु ट्रक चालक द्वारा कोई कागजात उपलब्ध नहीं कराया जा सका। लेकिन यहां तो शराब होने की पुख्ता जानकारी के साथ सभी के कान खड़े थे। सो जब सख़्त लहजे में डपटते हुए पूछा जाता है कि ट्रक खोल कर दिखाओ तब जाकर चालक टूट जाता है और उसके द्वारा ट्रक खोलकर दिखाया गया तो उक्त ट्रक में धान की भूसी से भरा प्लास्टिक बोरा पाया गया। जिसे हटाने पर उक्त ट्रक में अवैध विदेशी शराब पाया गया। सभी शराब के बोतलों पर (फॉर सेल इन पंजाब ओनली) लिखा हुआ है। साथ ही उसके द्वारा यह भी बताया गया कि अवैध विदेशी शराब को संगठित गिरोह के द्वारा जालंधर (पंजाब) से पटना बिहार में होली त्यौहार के लिए सप्लाई किया जाना था। पुलिस और सेल टैक्स ऑफिसर से बचने के लिए गुरुजी नामक व्यक्ति फोन पर लोकेशन देते हुए चल रहा था। पुलिस ट्रक को जब्त कर थाना ले आई। साथ ही ट्रक चालक खेता राम उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार चालक राजस्थान के बाड़मेर जिला अंतर्गत सेवड़ा थाना क्षेत्र के दीपला का रहने वाला है। प्रेस वार्ता में एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह के साथ पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक सहित अन्य मौजूद थे।


एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया

एसपी साहब के द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि उत्तर प्रदेश की ओर से 45 लाख की अवैध विदेशी शराब लोड कर एक ट्रक नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के पाल्हे कलां निमियाडीह स्थित एन एच 75 के किनारे रॉयल किचन रेस्टोरेंट एवं ढाबा पर खड़ी है,उक्त सूचना के आधार पर जांच किया गया और ट्रक के साथ साथ ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस दौरान इंपीरियल ब्लू 750 एमएल 4080 पीस, 340 कार्टून, इंपीरियल ब्लू 180 एमएम 11520 पीस, 240 कार्टून, मैकडोल नंबर 1 ओरिजनल ब्लेंडेड व्हिस्की 375 एमएल 2640 पीस,110 कार्टून, मैकडोल नंबर 1 डीलक्स व्हिस्की ओरिजनल 375 एमएल 600 पीस, 25 कार्टून, प्लास्टिक स्क्रैप संबंधित फर्जी दस्तावेज, दो एंड्रॉयड मोबाइल, प्लास्टिक के बोरे में भरी धान की भूसी 30 बोरा जब्त किया गया है।

Vishwajeet

मालेगांव ब्लास्ट केस: 17 साल बाद आया फैसला, कोर्ट ने प्रज्ञा ठाकुर सहित सभी आरोपियों को किया बरी

Malegaon Blast Case Verdict: मालेगांव बम विस्फोट मामले में NIA कोर्ट ने आज अपना फैसला…

50 minutes

कांवड़ लेकर जा रहा था पति, रास्ते में पत्नी के प्रेमी ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई…

1 hour

जमशेदपुर:सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर डीसी ने पोटका निवासी गुड समारिटन किशन गुप्ता को किया सम्मानित

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई यातायात एवं सड़क सुरक्षा बैठक जमशेदपुर:सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति…

3 hours

आज का राशिफल 31 जुलाई 2025 , बृहस्पतिवार

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)आज का दिन आपके लिए आनंददायक…

3 hours

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के धनबाद दौरे को लेकर ट्रैफिक में बड़ा बदलाव, कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद

झारखंड वार्ता धनबाद: आगामी 1 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित धनबाद दौरे को…

4 hours

सीआईडी की भूमिका पर बाबूलाल मरांडी का सीएम हेमंत पर निशाना, आतंकी गतिविधियों को लेकर भी जताई चिंता

झारखंड वार्ता रांची: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को राज्य की…

4 hours