---Advertisement---

गढ़वा: प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सभी प्रखंडों और अंचलों में जनता दरबार लगाने का निर्देश

On: August 10, 2025 3:24 PM
---Advertisement---

गढ़वा: उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने निर्देश दिया है कि सभी प्रखंडों और अंचलों में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को जनता दरबार लगाकर जनसुनवाई किया जाए। उक्त निर्देश के आलोक में बरडीहा प्रखंड में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को दिन के 1:30 बजे से लेकर के 3:00 तक जनता दरबार का आयोजन खुले में किया जाएगा और जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि जनता दरबार और जनसुनवाई में जितने भी मामले आएंगे उसको सूचीबद्ध किया जाएगा और एक अलग से रजिस्टर रख कर उसका संधारण किया जाएगा और उसका क्या परिणाम निकला यह भी अंकित किया जाएगा ताकि प्रखंड प्रशासन जवाबदेही और पारदर्शिता के साथ काम करें।


सभी जनप्रतिनिधियों को इस बात की जानकारी दी जा रही है कि वह अपने क्षेत्र में इसका व्यापक प्रचार प्रसार कर दें कि प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को दिन के 11:00 बजे से लेकर के 1:00 तक जनसुनवाई का कार्यक्रम प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आयोजित होगा। सभी जनता जिनका कोई मसला हो कोई समस्या हो वे सीधे उस जनता दरबार में एक आवेदन लेकर आएंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की जाएगी। उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि प्रखंड और अंचलों के निरीक्षण के क्रम में जनता दरबार और जनसुनवाई में जो मामले आएंगे और जो रजिस्टर संधारित किया जाएगा उसकी उपायुक्त पड़ताल करेंगे।

जनता दरबार जनसुनवाई का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का प्रखंड और अंचल स्तर पर ही भरसक समाधान करने की कोशिश है ताकि उन्हें अनावश्यक अपने मामले के समाधान के लिए जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़े।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now