---Advertisement---

गढ़वा: झारखण्ड सीजीएल परीक्षा कल से, परीक्षा केन्द्रों के 50 मीटर की परिधि में रहेगी निषेधाज्ञा

On: September 20, 2024 10:11 AM
---Advertisement---

गढ़वा: झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त परीक्षा 2023 का आयोजन दिनांक 21 व 22 सितंबर 2024 को गढ़वा अनुमण्डल क्षेत्र अंतर्गत कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर तीन पालियों में आयोजित की जायेगी। परीक्षा को देखते हुए गढ़वा, अनुमण्डल दण्डाधिकारी श्री बिजय कुमार ने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों के चहारदिवारी से 50 मीटर की चर्तुदिक दूरी तक दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 163 लागू कर दी है। इस बाबत उन्होंने आदेश जारी करते हुए बताया कि परीक्षा में कदाचार रोकने एवं सुरक्षा को लेकर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 163 लागू की गई है। 

यह निषेधाज्ञा 21 सितंबर 2024 एवं 22 सितंबर 2024 को पूर्वाह्न 06:00 बजे से अपराह्न 07:30 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान परीक्षा केन्द्र के चहारदीवारी से 50 मीटर की चतुर्दिक दूरी में कहीं भी अनाधिकृत रूप से कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेंगे। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र के आस-पास किसी प्रकार का शोरगुल की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा परीक्षा केन्द्र के आस-पास लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं किया जायेगा। किसी प्रकार का प्रचार-प्रसार / ढोल-नगाड़ा आदि वाद्य यंत्रों का प्रयोग नही किया जायेगा। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र एवं आस-पास किसी भी प्रकार का हथियार, आग्नेयास्त्र / ज्वलनशील पदार्थ ( पटाखे, बारुद आदि) लाना सर्वथा वर्जित होगा। परीक्षा के अन्दर परीक्षार्थी को मोबाईल फोन/ पेजर/कैलकुलेटर/ब्लुटूथ/ईयरफोन, डिजिटल डायरी/लॉग बुक/पुस्तक/नोट बुक/बैग इत्यादी इलेक्ट्रोकनिक यंत्र लाना (परीक्षा कार्य में लगे कर्मी को छोड़कर) पूर्णतया वर्जित होगा।

गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र में इस परीक्षा के मद्देनजर 2024 के परीक्षाओं के लिए कुल 16 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों के आसपास असामाजिक तत्वों की ओर से परीक्षा संचालन में व्यवधान उत्पन्न होने की आशंका रहती है। इसी के मद्देनजर गढ़वा, अनुमण्डल दण्डाधिकारी ने निषेधाज्ञा लागू की है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के दौरान कहीं से भी किसी प्रकार का कोई गड़बड़ी या व्यवधान का मामला प्रकाश में आने पर संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now