गढ़वा: झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के माननीय अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान की अध्यक्षता में परिसदन भवन गढ़वा के सभागार में गढ़वा जिले में अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक -सह- प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।

झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय विभिन्न विभागों द्वारा प्रगति प्रतिवेदन के साथ संबंधित पदाधिकारी द्वारा समीक्षात्मक बैठक में भाग लिया गया।
बैठक के पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के माननीय अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी से परिचय प्राप्त किया गया एवं माननीय अध्यक्ष एवं उक्त आयोग के माननीय सदस्यगण डॉ० एम तौसीफ, बरकत अली एवं एकरामुल हसन का उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा द्वारा शॉल प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।

माननीय अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की टीम द्वारा झारखंड राज्य के सभी जिलों में अल्पसंख्यकों के लिए राज्य भर में चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस समीक्षात्मक बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि जो भी आमजनों के लिए सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, उसमें धार्मिक अथवा भाषायी आधार पर विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों यथा- मुस्लिम, क्रिश्चियन, बुद्धिस्ट, सिख, बंगाली, उड़िया आदि को उनके आबादी के अनुरूप कितनी भागीदारी एवं हिस्सेदारी मिल पा रही है।

उन्होंने कहा कि टीम के द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित आंकड़ा एवं तथ्य (डाटा) आदि इकट्ठा करने का कार्य किया जा रहा है। सभी जिलों का समेकित प्रतिवेदन के साथ राज्य स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर उक्त योजनाओं में अल्पसंख्यकों के हिस्सेदारी व भागीदारी में व्याप्त समस्याओं अथवा कमियों के समाधान हेतु उचित कार्रवाई एवं प्रयास किये जायेंगे।

समीक्षा के क्रम में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों यथा- कल्याण विभाग, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, समाज कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, गृह विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, कारा विभाग, ऊर्जा विभाग एवं खनन विभाग समेत अन्य महत्वपूर्ण विभागों का प्रतिवेदन संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान द्वारा प्रस्तुत किया गया। उक्त संबंधित सभी विभागों के अंतर्गत चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं में कुल लक्ष्य के विरुद्ध अल्पसंख्यकों के कुल भागीदारी एवं सहभागिता तथा लाभुकों की संख्या एवं विभिन्न समस्याओं पर विशेष चर्चा की गई एवं अल्पसंख्यकों को उक्त योजनाओं में समुचित भागीदारी हेतु कार्य करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।















