गढ़वा: झारखंड अल्पसंख्यक आयोग की टीम ने की अल्पसंख्यकों की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के माननीय अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान की अध्यक्षता में परिसदन भवन गढ़वा के सभागार में गढ़वा जिले में अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक -सह- प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।

झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय विभिन्न विभागों द्वारा प्रगति प्रतिवेदन के साथ संबंधित पदाधिकारी द्वारा समीक्षात्मक बैठक में भाग लिया गया।

बैठक के पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के माननीय अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी से परिचय प्राप्त किया गया एवं माननीय अध्यक्ष एवं उक्त आयोग के माननीय सदस्यगण डॉ० एम तौसीफ, बरकत अली एवं एकरामुल हसन का उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा द्वारा शॉल प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।

माननीय अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की टीम द्वारा झारखंड राज्य के सभी जिलों में अल्पसंख्यकों के लिए राज्य भर में चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस समीक्षात्मक बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि जो भी आमजनों के लिए सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, उसमें धार्मिक अथवा भाषायी आधार पर विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों यथा- मुस्लिम, क्रिश्चियन, बुद्धिस्ट, सिख, बंगाली, उड़िया आदि को उनके आबादी के अनुरूप कितनी भागीदारी एवं हिस्सेदारी मिल पा रही है।

उन्होंने कहा कि टीम के द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित आंकड़ा एवं तथ्य (डाटा) आदि इकट्ठा करने का कार्य किया जा रहा है। सभी जिलों का समेकित प्रतिवेदन के साथ राज्य स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर उक्त योजनाओं में अल्पसंख्यकों के हिस्सेदारी व भागीदारी में व्याप्त समस्याओं अथवा कमियों के समाधान हेतु उचित कार्रवाई एवं प्रयास किये जायेंगे।

समीक्षा के क्रम में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों यथा- कल्याण विभाग, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, समाज कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, गृह विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, कारा विभाग, ऊर्जा विभाग एवं खनन विभाग समेत अन्य महत्वपूर्ण विभागों का प्रतिवेदन संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान द्वारा प्रस्तुत किया गया। उक्त संबंधित सभी विभागों के अंतर्गत चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं में कुल लक्ष्य के विरुद्ध अल्पसंख्यकों के कुल भागीदारी एवं सहभागिता तथा लाभुकों की संख्या एवं विभिन्न समस्याओं पर विशेष चर्चा की गई एवं अल्पसंख्यकों को उक्त योजनाओं में समुचित भागीदारी हेतु कार्य करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

विभागों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रतिवेदनों को माननीय अध्यक्ष द्वारा अन्य जिलों के मुकाबले गढ़वा जिले का प्रतिवेदन संतोषजनक बताया गया। शिक्षा विभाग एवं कृषि विभाग के समीक्षा के दौरान योजनाओं में कुछ मामले में कमियां पाई गई, जिस पर उन्होंने ऐसे सभी रुके हुए मामले को फोकस करते हुए संचालित करने हेतु निदेशित किया गया। विभिन्न सरकारी उर्दू विद्यालयों में उर्दू पुस्तकों के विद्यार्थियों के बीच वितरण, छात्रावास की कमी, पंजीकृत मदरसों की संख्या में कमी आदि समस्याओं पर उन्होंने कहा कि इससे संबंधित विस्तृत एवं स्पष्ट प्रतिवेदन राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रस्तुत कर उक्त कर्मियों को पूर्ण करने के लिए कार्य किए जाएंगे।


उक्त बैठक व प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपरोक्त के अतिरिक्त सिविल सर्जन गढ़वा डॉक्टर अशोक कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीरज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी आकाश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंका, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत मंझिआंव एवं नगर ऊंटारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, खनन विभाग, कारा विभाग एवं उपरोक्त अन्य विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी समेत प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थें।

Vishwajeet

गुरुकुल कुटाम में नौ दिवसीय महायज्ञ का होगा आयोजन

मुरी:-गुरुकुल कुटाम में राधारमण महामहोत्सव के तहत 9 अगस्त से 17 अगस्त तक नौ दिवसीय…

2 minutes

सिल्ली धर्मशाला में सावन मेला का किया गया आयोजन

सिल्ली: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सिल्ली शाखा के और से धर्मशाला में मगलवार को…

11 minutes

जमशेदपुर; नये और पुराने कोर्ट में फर्जी अधिवक्ता लोगों को लगा रहे हैं चुनाव, जिला बार एसो० बोला…!

जमशेदपुर:जिला बार एसोसिएशन , जमशेदपुर के अध्यक्ष श्री रतिंद्रनाथ दस एवं महासचिव श्री राजेश रंजन…

20 minutes

भूकंप के जोरदार झटकों से थर्राया रुस, तीव्रता 8.7, कई देशों में सुनामी की चेतावनी

एजेंसी:रूस के कमचटका प्रायद्वीप के पास समुद्र में बहुत तेज भूकंप के झटके की खबर…

54 minutes

हर जिला अस्पताल को मिलेंगी 4-4 नई एंबुलेंस : डॉ. इरफान अंसारी

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के…

9 hours

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पारदर्शिता और जवाबदेही करें सुनिश्चित : चमरा लिंडा

रांची: झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री चमरा…

9 hours