गढ़वा: खादी बाजार, तेतरियाटांड़ और गोविंद प्लस टू विद्यालय मैदान को कराया जायेगा अतिक्रमण मुक्त

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: शहरी प्रबंधन एवं नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने से संबंधित विचार विमर्श हेतु उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला स्तर के विभिन्न पदाधिकारियों एवं स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं, अतिक्रमण, यातायात जाम की समस्या आदि से निबटने एवं शहरों का सौंदर्यीकरण करना था। इसे लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों, चौक चौराहों, मुख्य सड़क एवं विभिन्न सार्वजनिक स्थानों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया तथा आकलन करते हुए आवश्यक सुधार करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

शहर की अवस्थाओं यथा- ट्रैफिक जाम की समस्या, बिजली के खंभे, लटकते इलेक्ट्रिसिटी वायर, कचरा प्रबंधन आदि की स्थिति से अवगत होते हुए उपायुक्त श्री यादव द्वारा गढ़वा शहरी क्षेत्र में मुख्य सड़कों पर डिवाइडर का निर्माण और लाइटनिंग का कार्य शीघ्र पूरा करने हेतु सड़क निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया।

स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ झारखंड (SHAJ) से आए पदाधिकारी ने उक्त कार्य को अगले 6 महीने के अंदर पूर्ण कर देने की बात कही। गढ़वा शहर को जाम मुक्त बनाने को लेकर कई आवश्यक सुझावों पर विचार विमर्श करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके तहत शहरी क्षेत्रों में भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने एवं व्यवसायिक प्रयोजन से आने वाले वाहनों में लोडिंग अनलोडिंग का कार्य सुबह 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक प्रतिबंधित किया गया। अर्थात वाहनों में लोडिंग अनलोडिंग का कार्य प्रातः 7:00 बजे से पूर्व एवं रात्रि 9:00 बजे के बाद करने की बात कही गई। जिले के विभिन्न सीमावर्ती इलाकों से आने वाले भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक रास्तों पर विचार करते हुए विभिन्न चिह्नित किए गए नई जगहों पर चेकपोस्ट/चेकनाका बनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही वैकल्पिक रास्तों के लिए वाहन चालकों एवं अन्य लोगों की सुविधा हेतु आवश्यक साईनेज, संकेत व आवश्यक जानकारी पोस्टर बैनर के माध्यम से प्रदर्शित करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा को निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान उपस्थित लोगों द्वारा नगर भवन स्थित गोविंद हाई स्कूल के मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने, सड़कों पर आवारा पशुओं के विचरण पर रोक लगाने, शहरी क्षेत्र के नदियों को अतिक्रमण मुक्त कराने व साफ-सफाई कराने की बात कही गई। उपायुक्त द्वारा शहरों में अवस्थित बड़े मॉल्स, बड़े दुकान, चिकित्सालय, स्कूल, डिपार्मेंटल स्टोर्स व अन्य प्रतिष्ठानों आदि के संचालकों को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया कि अपने ग्राहकों/आगंतुकों के वाहन के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

मुख्य शहर के बीच अवस्थित खादी बाजार मैदान, तेतरियाटांड़ मैदान आदि को अतिक्रमण मुक्त कराने पर चर्चा की गई। मुख्य सड़क स्थित गढ़देवी मंदिर के पास दिहाड़ी मजदूरों के लिए अन्य स्थान चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया। नदियों के किनारे अवस्थित ईंट भट्टो को बंद कराने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा को निर्देशित किया गया। शहर के चिनिया रोड एवं पलामू के संखा से गढ़वा के खजूरी तक निर्माणाधीन सड़क को शीघ्र पूरा करने हेतु कार्यकारी एजेंसी के पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। विभिन्न सवारी बसों को शहर के यत्र-तत्र जगह पर ना रोक कर सिर्फ बस अड्डे से ही सवारी उठाव करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थान, महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन करने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा सुशील कुमार, सिविल सर्जन जॉन एफ कैनेडी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार समेत कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, विभाग विद्युत विभाग, एनएच के पदाधिकारी, सड़क निर्माण में लगे कार्यकारी एजेंसियों के प्रतिनिधिगण, विभिन्न पुलिस पदाधिकारी, जिला स्तर के अन्य पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा एवं अंचल अधिकारी गढ़वा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर  मंझीआँव तथा स्थानीय सामाजिक कर्तागण उपस्थित थे।

Vishwajeet

डिंपल यादव पर कमेंट करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की TV स्टूडियो में पिटाई, VIDEO

नोएडा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के पहनावे पर…

10 minutes

रांची डीसी की कार्रवाई: आदेश का पालन न करने पर मांडर और कांके अंचल के कर्मचारियों को शो-कॉज

रांची: डीसी मंजूनाथ भजंत्री के आदेश को नहीं मानने वाले अधिकारी और पदाधिकारियों पर कार्रवाई…

44 minutes

रांची: स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर डीसी ने की बैठक, संबंधित पदाधिकारियों को दिए निर्देश

रांची: मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार (29 जुलाई 2025)…

1 hour

लातेहारः 5 हजार रुपए घूस लेते रोजगार सेवक को एसीबी ने रंगेहाथ दबोचा

लातेहार: एसीबी पलामू की टीम ने लातेहार जिले में बड़ी कारवाई की है। एसीबी ने…

2 hours

सरायकेला में कल्याण विभाग के क्लर्क ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

सरायकेला: जिला कल्याण विभाग में कार्यरत क्लर्क प्रेम चौधरी ने सोमवार देर रात अपने सरकारी…

2 hours

झारखंड में 108 एंबुलेंस ठप! ई-रिक्शा में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

झारखंड वार्ता रांची/डेस्क । झारखंड राज्य में 108 एंबुलेंस सेवा से जुड़े चालकों और सहचालकों…

3 hours