गढ़वा: कई लोगों ने ग्रहण की एआईएमआईएम की सदस्यता

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: गढ़वा प्रखंड के प्रतापपुर के कई लोगों ने एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी युवाओं को एआईएमआईएम के पलामू प्रमंडल प्रभारी सह गढ़वा विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान ने पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

इस अवसर पर डॉक्टर एम एन खान ने कहा कि लोगों को पार्टी से जुड़ने पर पार्टी पूरी तरह से मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम पार्टी के नीति और सिद्धांतों से प्रभावित होकर प्रतापपुर के कई लोगो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। डॉक्टर एम एन खान ने कहा कि अब लोगों को लगने लगा है कि एआईएमआईएम ही उनका विकास कर सकता है। साथ ही सभी सुविधाएं उपलब्ध करा सकता है। उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार विधानसभा चुनाव से पूर्व पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन आज तक झारखंड सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने में सफल नहीं हो सका। ऐसे में युवाओं का सपना चकनाचूर हो गया।

उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार अपने कार्यकाल के दौरान जनता की विकास पर नहीं बल्कि अपने विकास पर ध्यान दिया है। जिसके कारण झारखंड के लोग मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं।उन्होंने कहा कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के लोग आज कई समस्याओं से घिरे नजर आ रहे हैं। इनका सुनने वाला कोई नहीं है। आज गढ़वा विधानसभा क्षेत्र की जनता अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं। बावजूद इसके उनकी समस्याओं का समाधान करने वाला कोई नहीं है। डॉक्टर एम एन खान ने कहा कि यदि उन्हें लोगों का आशीर्वाद मिलता है तो वह गढ़वा विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों ने कहा कि वे एआईएमआईएम के नीति और सिद्धांतो से प्रभावित होकर वे लग इस पार्टी का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान की झारखंड सरकार एक भी वादा करने में सफल नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दिला सका। यह झूठी सरकार है। उन्होंने कहा कि वे लोग इस बार विधान सभा चुनाव में एआईएमआईएम को जिताने का संकल्प लिए हैं। इस वर्ष विधान सभा चुनाव में यहां एआईएमआईएम का परचम लहराएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह हैदराबाद में शिक्षा, नौकरी और नौजवानों के भविष्य पर विधानसभा में आवाज उठाई जाती है । उसी तरह एआईएमआईएम के जितने के बाद विधान सभा में छात्र, नवजवान किसान, माता, बहनो, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से संबंधित मुद्दा को उठाया जाएगा। 


किन किन लोगों ने एआईएमआईएम का दामन थामा: एआईएमआईएम का दामन थामने वालों में महताब आलम खान, नवाजिश शेख, जक्की अहमद, सद्दाम खान, तफ्जिल बड़ा, शेख तंजील, शेख गौहर, शिबतैन खान, शेख तफ्जिल, तंजील खान, तफजिल छोटा, शेख अल्तमस, शेख तनवीर, शेख अफरोज, शेख सफरोज, शेख रुस्तम, शेख सरफू, मोबीन खान, फैजान खान, खुसरू पठान, अजमेर अंसारी, महताब अंसारी, महफूज अंसारी, सहराज खान, गुड्डू खान, असहाब खान, सरवर खान, शेख सलीम, अनवर खान, शेख इंताज,आदिल खान, मोहसिन खान, आफताब खान, रॉकी खान, शेख जौहर, शेख अफसर, शेख नफीस, आतिफ खान, नासिर खान, तकमीम अंसारी, इब्राहिम अंसारी, फकडू अंसारी, मोगाली अंसारी, ऐनुल अंसारी, सैनुल्लाह शेख, मकसूद अंसारी, शेख इंतजार, जैनुल अंसारी, सरफराज अंसारी, शेख शाहिद,  शेख आसिफ,  कामेश्वर सिंह, सोहेल अंसारी, इस्तखार अंसारी,इस्तकबाल खान, रोस्तम अंसारी, शेख तकसिर, अहमद खान, शेख तमसीर, शेख तौकीर, शेख वाजिद, आफताब खान, इमरोज़ खान आदि के नाम शामिल है।

जेएमएम के पंचायत अध्यक्ष ने एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण की: झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रतापपुर पंचायत अध्यक्ष महताब खान ने एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर महताब खान ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार अल्पसंख्यकों और युवाओं के लिए कुछ नही किया है। जिससे वे नाराज होकर एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि वे एआईएमआईएम के नीति और सिद्धांतो से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की है।

Video thumbnail
भवनाथपुर में झूठे वादे करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है : मंटू पांडेय #jharkhandnews
04:09
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर में एक ही रात दो घरों में चोरी,5 लाख का सामान उड़ा ले गए चोर, जांच जुटी पुलिस #crime
01:42
Video thumbnail
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव:ऐसा कैंडिडेट जिन्हें वोटर्स बोले आप ना आएं, खुद ही वे! जानें क्यों!
06:42
Video thumbnail
झारखंड: वि०स० चुनाव वोटिंग जारी, खुलेआम पैसे बंट रहा, चुनाव आयोग पंगु,निशिकांत बोले, की वीडियो जारी
02:13
Video thumbnail
वि०स०चुनाव की दूसरे चरण की वोटिंग पूर्व JMM को बड़ा झटका,पूर्व विधायक बलदेव हाजरा की बहू बीजेपी में
01:14
Video thumbnail
दोस्त बना दुश्मन : गर्लफ्रेंड के चक्कर में शराब पिलाकर दोस्त की नृशंस हत्या..! #Garhwanews
02:18
Video thumbnail
अब दुमका कविगुरु एक्सप्रेस में ऐसे मिला नोटों का जखीरा, गिनाने के लिए मांगनी पड़ी मशीनें
02:06
Video thumbnail
पतंजलि योग परिवार:, नारियल महोत्सव,सभी साधकों को नारियल पानी,डॉ मनीष डूडिया बोले शुद्ध मिनरल वाटर
01:55
Video thumbnail
देखें कैसे ‌टायर से निकल रहे हैं 50 लाख, निशिकांत बोले कांग्रेस और झामुमो का जुगाड़
02:10
Video thumbnail
विधानसभा चुनाव : सारठ में जमकर गरजे सीएम हेमंत, सुनिए क्या कहा..! #jharkhandnews #jharkhandvarta
16:00
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles