---Advertisement---

गढ़वा: मंत्री ने किया एक करोड़ की लागत से निर्मित 6 स्वागत द्वार का लोकार्पण

On: October 14, 2024 11:43 AM
---Advertisement---

गढ़वा: गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा में छह स्वागत द्वारों का लोकार्पण किया। नगर विकास विभाग झारखंड सरकार की ओर से लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार का अधिष्ठापन किया गया है।

फोटो : निर्मित स्वागत द्वार

जानकारी देते हुए मंत्री श्री ठाकुर ने बताया कि गढ़वा शहर के वार्ड नंबर एक उंचरी में यासीन मिल्लत कॉलेज के समीप, रेहला रोड वार्ड संख्या चार सोनपुरवा में हरियारा पुल के समीप, कचहरी रोड वार्ड नंबर 12 में सिविल कोर्ट के समीप, चिनियां रोड में दानरो नदी पुल के समीप, टंडवा वार्ड नंबर 20 शाहपुर रोड में तथा वार्ड नंबर 21 में आरके पेट्रोल पंप के समीप स्वागत द्वार का अधिष्ठान किया गया है। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा में मूलभूत सुविधाओं एवं अन्य विकास कार्यों के साथ-साथ सुंदरीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर नगर विकास विभाग की ओर से स्वागत द्वार का अधिष्ठापन किया गया है। स्वागत द्वार से शहर की सुंदरता में चार चांद लग गई है। उन्होंने कहा कि गढ़वा के हर क्षेत्र में लगातार काफी तेजी से विकास हो रहा है। गढ़वा में हो रहे चौतरफा का विकास कार्यों से विरोधियों से विरोधियों की नींद उड़ गई है।

गढ़वा के विकास कार्यों से घबराए हुए लोग बेचैनी में जनता के बीच अपनी उपलब्धि बताने के बजाय झूठ सच बोलकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिसके पास बताने के लिए अपनी उपलब्धि होगी तभी तो वह बताएगा। जिसने कभी कोई काम ही नहीं किया वह तो जनता को दिग्भ्रमित करने का ही प्रयास ही करेगा। मंत्री ने कहा कि जनता पूरी तरह से जागरूक है। अब किसी के झांसे और बहकावे में आने वाली नहीं है। पिछले तीन वर्षों से गढ़वा में हो रहे ऐतिहासिक विकास कार्यों को जनता देख रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में भ्रमित करने वाले लोगों को जनता सबक सिखलाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now