---Advertisement---

गढ़वा: मंत्री मिथिलेश ने केंद्रीय चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

On: November 2, 2024 12:38 PM
---Advertisement---

गढ़वा। गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि चुनाव में यहां बहुत सारे बरसाती मेढ़क आ रहे हैं। चुनाव समाप्त होते ही वे गधे की सिंग़ की तरह गायब हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी को झूठ और सांप्रदायिकता को हराना है, विकास को जिताना है। मंत्री श्री ठाकुर इंडिया गठबंधन, झामुमो के केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री ठाकुर ने गढ़वा के कल्याणपुर में नया समाहरणालय के बगल में स्थित शिवा रिसोर्ट में झामुमो के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का तथा रंका मोड़ स्थित होटल ठाकुर महल में झामुमो के चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।

मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि असली समाजवादी कभी अवसरवादी नहीं होते हैं। जो अवसरवादी होते हैं वे जाल बुनने में बड़े माहिर होते हैं। उन्होंने पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी एवं गिरिनाथ सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल एवं 17 साल वाले लोग ऐसे ही हैं। मंत्री ने कहा कि ऐसे अवसरवादी लोगों का एक ही सिद्धांत होता है, जहां दाल गली, वहीं चली। मंत्री ने कहा कि कुछ लोग कंघी छाप भाजपा हैं। जो घर-घर जाकर झूठ परोसते हैं। यहां पूरे देश से ठगने वाले लोग आ रहे हैं। वैसे लोगों से जनता को सावधान रहना है। उन्होंने कहा कि 2009 में जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से केंद्रीय एजेंसियां कठपुतली बन गई हैं। केंद्र सरकार के पास अब एक ही हथियार है। सांप्रदायिकता फैलाओ, जाति धर्म में बांटो एवं राज करो। यहां चुनाव में गिद्ध की तरह नेता उतर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि जो नकली सनातनी हैं वे मुख में राम बगल में छुरी रखते हैं। समय से पूर्व चुनाव करवाकर लोगों ने पर्व त्यौहार को भी फीका बना दिया है।

मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि देश भर से जितने भी लोग गढ़वा में आ रहे हैं वे विकास की कोई भी बात नहीं करेंगे। सिर्फ हिंदु, मुस्लिम, जात, पात की बात करेंगे। जाति धर्म में बांटने वाली ताकतों को जनता नेस्तनाबुद कर देगी। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि एवं सरकार के रूप में वे जनता की कसौटी पर शत प्रतिशत खरा उतरे हैं। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे विकास कार्यां से डरकर माननीय प्रधानमंत्री को गढ़वा आना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गढ़वा की जनता एक ही निशान तीर धनुष छाप पर वोट देकर भारी मतों से जीतायें। पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र का नहीं सिर्फ अपना विकास किया है। जबकि मंत्री श्री ठाकुर ने गढ़वा की धरती को ऐतिहासिक बना दिया है।

मौके पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी, माले नेता काली चरण मेहता, कांग्रेस के सुरेंद्रनाथ तिवारी, राजद के एमपी गुप्ता, झामुमो नेता संजय भगत, मदनी खान, सुरेश जायसवाल, कबुतरी देवी, आलमगीर आलम, ताहिर अंसारी, मुखराम भारती, रेखा चौबे, परेश तिवारी, दीपमाला, अभिजीत तिवारी, डॉ यासिन अंसारी आदि ने भी विचार व्यक्त किया। मौके पर मुख्य रूप से मनोज ठाकुर, सलीम जाफर, छुन्नु कुरैशी, शरीफ अंसारी, अतहर अली, राजेश गुप्ता, फरीद खान, संतोष गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now