गढ़वा: मंत्री मिथिलेश ने केंद्रीय चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा। गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि चुनाव में यहां बहुत सारे बरसाती मेढ़क आ रहे हैं। चुनाव समाप्त होते ही वे गधे की सिंग़ की तरह गायब हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी को झूठ और सांप्रदायिकता को हराना है, विकास को जिताना है। मंत्री श्री ठाकुर इंडिया गठबंधन, झामुमो के केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री ठाकुर ने गढ़वा के कल्याणपुर में नया समाहरणालय के बगल में स्थित शिवा रिसोर्ट में झामुमो के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का तथा रंका मोड़ स्थित होटल ठाकुर महल में झामुमो के चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।

मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि असली समाजवादी कभी अवसरवादी नहीं होते हैं। जो अवसरवादी होते हैं वे जाल बुनने में बड़े माहिर होते हैं। उन्होंने पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी एवं गिरिनाथ सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल एवं 17 साल वाले लोग ऐसे ही हैं। मंत्री ने कहा कि ऐसे अवसरवादी लोगों का एक ही सिद्धांत होता है, जहां दाल गली, वहीं चली। मंत्री ने कहा कि कुछ लोग कंघी छाप भाजपा हैं। जो घर-घर जाकर झूठ परोसते हैं। यहां पूरे देश से ठगने वाले लोग आ रहे हैं। वैसे लोगों से जनता को सावधान रहना है। उन्होंने कहा कि 2009 में जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से केंद्रीय एजेंसियां कठपुतली बन गई हैं। केंद्र सरकार के पास अब एक ही हथियार है। सांप्रदायिकता फैलाओ, जाति धर्म में बांटो एवं राज करो। यहां चुनाव में गिद्ध की तरह नेता उतर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि जो नकली सनातनी हैं वे मुख में राम बगल में छुरी रखते हैं। समय से पूर्व चुनाव करवाकर लोगों ने पर्व त्यौहार को भी फीका बना दिया है।

मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि देश भर से जितने भी लोग गढ़वा में आ रहे हैं वे विकास की कोई भी बात नहीं करेंगे। सिर्फ हिंदु, मुस्लिम, जात, पात की बात करेंगे। जाति धर्म में बांटने वाली ताकतों को जनता नेस्तनाबुद कर देगी। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि एवं सरकार के रूप में वे जनता की कसौटी पर शत प्रतिशत खरा उतरे हैं। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे विकास कार्यां से डरकर माननीय प्रधानमंत्री को गढ़वा आना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गढ़वा की जनता एक ही निशान तीर धनुष छाप पर वोट देकर भारी मतों से जीतायें। पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र का नहीं सिर्फ अपना विकास किया है। जबकि मंत्री श्री ठाकुर ने गढ़वा की धरती को ऐतिहासिक बना दिया है।

मौके पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी, माले नेता काली चरण मेहता, कांग्रेस के सुरेंद्रनाथ तिवारी, राजद के एमपी गुप्ता, झामुमो नेता संजय भगत, मदनी खान, सुरेश जायसवाल, कबुतरी देवी, आलमगीर आलम, ताहिर अंसारी, मुखराम भारती, रेखा चौबे, परेश तिवारी, दीपमाला, अभिजीत तिवारी, डॉ यासिन अंसारी आदि ने भी विचार व्यक्त किया। मौके पर मुख्य रूप से मनोज ठाकुर, सलीम जाफर, छुन्नु कुरैशी, शरीफ अंसारी, अतहर अली, राजेश गुप्ता, फरीद खान, संतोष गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Video thumbnail
विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
06:04
Video thumbnail
गिरिनाथ सिंह ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा गढ़वा में भय का वातावरण
03:41
Video thumbnail
बरडीहा में जनसभा, विकास और क्षेत्रीय मुद्दों पर जोर
04:11
Video thumbnail
श्री बंशीधर सूर्य मंदिर छठ घाट पर भव्य एवं दिव्य गंगा आरत, हजारों श्रद्धालुजुटे,देखिए VIDEO
38:10
Video thumbnail
11 को सीएम योगी का श्री बंशीधर नगर व 9 को भवनाथपुर में निरहुआ का हो रहा आगमन #jharkhandnews
02:19
Video thumbnail
सपा प्रत्याशी ने निकाला विशाल बाइक रैली
01:50
Video thumbnail
लोहरदगा: एनडीए की सरकार बनी तो खत्म करेंगे घुसपैठ : राजनाथ सिंह #jharkhandnews
25:57
Video thumbnail
महुआडांड : भाजपा नेतृत्व से नाराज कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा
03:57
Video thumbnail
नुक्कड़ नाटक तथा नागपुरी गीत संगीत के माध्यम से भाजपा के पक्ष में प्रचार किया
02:17
Video thumbnail
विशाल जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, ब्रह्मदेव प्रसाद ने मांगा जनता का समर्थन
03:48
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles