---Advertisement---

गढ़वा: मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया 1067 योजनाओं का शिलान्यास

On: October 7, 2024 2:03 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिले में विभिन्न विकास योजनाओं का मेगा शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन गढ़वा टाउन हॉल के मैदान में किया गया। जिले के टाउन हॉल मैदान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड मिथिलेश कुमार ठाकुर शामिल हुए तथा विभिन्न विकास योजनाओं का मेगा शिलान्यास तथा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

टाउन हॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शिलान्यास आदि की जाने वाली योजनाओं की कुल संख्या 1067 थी, जिसकी कुल राशि लगभग 17 सौ 92 करोड़ 30 लाख रुपये है। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा पर्यटन, कला, संस्कृति एवं खेलकूद युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार मिथिलेश ठाकुर एवं मंचासीन उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम व अन्य लोगों द्वारा दीप जलाकर की गई। उक्त कार्यक्रम में माननीय मंत्री श्री ठाकुर द्वारा लगभग 17 सौ 92 करोड़ 30 लाख रुपये के विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

माननीय मंत्री श्री ठाकुर द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विकास योजनाओं का मेगा शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित की गई है। उन्होंने अपने संबोधन में विभिन्न योजनाओं के तहत शिलान्यास के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आज के मेगा शिलान्यास कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, कल्याण विभाग, लघु सिंचाई विभाग, शिक्षा विभाग, नगर परिषद गढ़वा, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल गढ़वा, भवन निर्माण विभाग तथा विधायक निधि अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, भूमिपूजन तथा उद्घाटन किया जा रहा है। साथ ही अपने कार्यकाल में गढ़वा जिले के विकास के लिए अब तक किए गए कार्यों के बारे में भी लोगों को अवगत कराया।

उन्होंने आगे भी किये जाने वाले विकास कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि गढ़वा जिले के समुचित विकास के लिए अन्य विकास योजनाएं भी पाइपलाइन में लगे हुए हैं। उक्त मौके पर उन्होंने वर्तमान सरकार द्वारा आम जनों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की भी बात की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत 200 यूनिट तक ऊर्जा खपत करने वाले उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ कर दिए गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की चर्चा करते हुए बताया कि 18 वर्ष से 50 वर्ष तक की महिलाओं को सरकार 1000 रुपये प्रतिमाह सम्मान राशि के रूप में दे रही है, जिससे महिलाएं सबल हो रही हैं। सर्वजन पेंशन योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुष जिनकी उम्र 50 वर्ष हो गई हो एवं सभी वर्ग के महिलाएं जिनकी आयु 50 वर्ष हो गई हो उन्हें पेंशन लाभ दिया जा रहा है। साथ ही उक्त मौके पर मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत सांकेतिक रूप से कुछ लाभुकों को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र भी दिए गए। उच्च विद्यालय की अध्यनरत छात्राओं को परिसंपत्तियों के रूप में साइकिल वितरित किए गए।

उक्त मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा सुशील कुमार समेत अन्य पदाधिकारीगण, संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता तथा काफी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now