---Advertisement---

गढ़वा विधायक ने विभिन्न सड़कों के निर्माण एवं गोदरमाना के मृतकों को मुआवजा देने की मांग की

On: March 10, 2025 10:38 AM
---Advertisement---

गढ़वा: गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं झारखंड विधानसभा की सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी जी ने सोमवार को झारखंड विधानसभा में क्षेत्र की कई सड़कों के निर्माण एवं रंका प्रखंड अंतर्गत गोदरमाना में पटाखा दुकान में आग लगने से अपनी जान गंवाने वाली को मुआवजा देने की मांग की है।

श्री तिवारी ने गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मंगरही में मंजरी सिवाना से बीरबल सिंह के घर तक, ग्राम करुआ में प्रदीप तिवारी के घर से हरिजन टोला- पुराना पंचायत भवन होते हुए बेलचंपा तिलदाग मुख्य पथ तक, ग्राम खजुरी में पुरानी बस्ती से संतोष दुबे के घर होते हुए संजय दुबे के घर के आगे अंतिम सिवाना तक, ग्राम रंका बौलिया मध्य विद्यालय से मुकेश तिवारी के घर होते हुए रंका पंचायत भवन से रोघा अहरा के आगे नहर तक एवं ग्राम चटनिया में चटनिया पुल से रानी ताली तक सड़क निर्माण की मांग की है।

गढ़वा विधायक श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी जी ने रंका प्रखंड अंतर्गत गोदरमाना में पटाखा दुकान में आग लगने से पांच लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो जाने की सूचना देते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की एवं सभी मृतकों के परिजनों को अविलंब मुआवजा देने की मांग सरकार से की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now