---Advertisement---

गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने गंगाराम अस्पताल पहुंचकर दिवंगत नेता ददई दुबे को दी श्रद्धांजलि

On: July 11, 2025 1:18 PM
---Advertisement---

गढ़वा: झारखंड के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे जी के निधन की सूचना मिलते ही गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने दिवंगत नेता के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

विधायक श्री तिवारी ने श्री दुबे की पत्नी, पुत्र बडू दुबे, पुत्रवधू एवं परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।

इस अवसर पर विधायक श्री तिवारी ने कहा, “स्वर्गीय चंद्रशेखर दुबे जी जीवन भर मजदूरों के हक-अधिकार और समाज के वंचित वर्ग की आवाज बनकर संघर्ष करते रहे। उनका जाना झारखंड की राजनीति और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। वे गरीब-गुरबों के सच्चे मसीहा थे।”

इस मौके पर सड़क सुरक्षा सलाहकार समिति के सदस्य रविंद्रनाथ तिवारी, करूआ निवासी कैलाश तिवारी समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now