गढ़वा: गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि विपक्षी चाहे जितने भी ताकत लगा ले, जितने भी हथकंडे अपना लें परंतु इस विधानसभा चुनाव में उनकी जमानत जब्त हो जाएगी। अब जनता को कोई गुमराह नहीं कर सकता है। जनता सब कुछ जानती और समझती है। मंत्री श्री ठाकुर अपने आवास पर शामिल होने वाले लोगों को संबोधित कर रहे थे। गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से 500 से अधिक की संख्या में लोगों ने मंत्री श्री ठाकुर के आवास पर पहुंचकर उनके प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए झामुमो का दामन थाम लिया। मंत्री श्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहना कर झामुमो में शामिल किया।
