गढ़वा: गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के समर्थन में गढ़वा विधानसभा के विभिन्न प्रखंडों से 500 से अधिक लोग भाजपा एवं अन्य राजनीतिक दलों को छोड़कर झामुमो में शामिल हो गये हैं। रविवार को मंत्री श्री ठाकुर के आवास पर पहुंचकर सभी ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री ने सभी को माला एवं पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया।

मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि जिस जोश ख़रोश के साथ काफी संख्या में लोग प्रतिदिन झामुमो में शामिल हो रहे हैं, उससे निश्चित रूप से राज्य में झामुमो के नेतृत्व में पुनः महागठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में गढ़वा सहित पूरे राज्य की जनता विकास विरोधी एवं जनता का हक लूटने वालों को धूल चटाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जनता पूरी तरह से जागरूक है। सभी को पता है कि गढ़वा में हो रहे ऐतिहासिक विकास कार्यां को रोकने के लिए विकास विरोधियों ने हर कदम पर टांग अड़ाया है। साथ ही पूर्व में जनता ने जिन-जिन लोगों को भरपूर मौका दी वे काम करने के बजाय मसखरी करने तथा चिकनी चुपड़ी बातें करके जनता को उलझाकर खुद मालामाल होते रहे। ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाने को तैयार है।
