गढ़वा। रविवार को गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रखंड चिनियां, मेराल और गढ़वा प्रखंड के विभिन्न गांवों के आठ सौ से अधिक लोग झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने अपने आवास पर सभी लोगों को माला और पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया।
इसके अलावा मेराल के वहीं मेराल प्रखंड के लोआदाग और संगबरिया पंचायत के विभिन्न गांव से पहुंची महिलाएं को पूर्व विधायक की पत्नी मीरा तिवारी और भाजपा नेत्री अंजली गुप्ता ने संयुक्त रूप से माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। मौके पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें जिस उम्मीद और विश्वास के साथ तीसरी बार भाजपा का प्रत्याशी बनाया है। उस पर वह शत-प्रतिशत खरा उतरेगें।
