गढ़वा: सात सौ से अधिक लोग झामुमो छोड़ भाजपा में हुए शामिल

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: रविवार को गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के गढ़वा शहरी क्षेत्र और विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण इलाका के सात सौ लोगों ने झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। गढ़वा शहरी क्षेत्र के गढ़देवी मोहल्ला, सहिजना, मदरसा रोड और मुख्य बाजार के करीब तीन सौ से अधिक लोगों ने झामुमो छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। सभी को एनडीए प्रत्याशी सह पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी के आवास पर भाजपा नेता विनोद चंद्रवंशी और चंद्रवंशी सेना के अध्यक्ष सन्नी चंद्रवंशी ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

वहीं दूसरी ओर से भाजपा प्रत्याशी ने विभिन्न जगहों पर आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान चार सौ अधिक लोगों को पार्टी में शामिल कराया। मौके पर भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में भाजपा के पक्ष में हवा बह रही है। गढ़वा सहित पूरे झारखंड और देश की जनता पीएम मोदी को अपनी गारंटी के रूप में देखती है। पीएम मोदी ने गरीबों के हित में सभी गरीबों के लिए राशन की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि मंत्री के पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान सभी जगहों पर मनरेगा की योजना में लूट मचा कर रखी गई है। मंत्री के द्वारा चिन्हित मनरेगा के वेंडरों ने गरीबों का आधा से अधिक राशि डकार गए। मंत्री चहेतों वेंडरों ने मनरेगा का करोड़ों रूपए की राशि को बंदरबांट किया है। गरीब अभी अपना कूप निर्माण और पशु शेड का निर्माण कार्य पूरा कर राशि के लिए टकटकी लगाए हुए है। जबकि मंत्री चहेते वेंडर मालामाल हो गए।

उन्होंने कहा कि बालू के अभाव में गरीबों का पीएम आवास योजना लंबित है। बालू के अभाव में लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो बेरोजगार युवक रोजगार के लिए ट्रैक्टर लिए थे। लेकिन मंत्री ने बालू पर अपना ऐसा एकाधिकार जमाया कि बालू के कार्य में लगे लगभग सभी ट्रैक्टर मालिकों को बेरोजगार होना पड़ा। मंत्री के इशारे पर अभी कई ट्रैक्टर थाना में जप्त है। यहां के लोग बालू के लिए तरस रहे है। जबकि मंत्री के संरक्षण में बालू का अवैध तस्करी दूसरे राज्यों में कराई गई। उन्होंने कहा कि प्रखंड से लेकर अंचल कार्यालय रिश्वतखोरी का अड्डा बनकर रह गया है। अंचल में मोटी रकम लेकर एलपीसी निर्गत किया जाता है। जमीन का रसीद काटने और ऑनलाइन के लिए बिचौलिया के माध्यम से काम किया गया है। क्षेत्र की जनता इस कुशासन से मुक्ति के लिए एकजुट हो चुकी है। मंत्री चाहे कितना भी पैसा बांट ले, इस बार जनता उनकी झांसे में आने वाली नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है, वो करके दिखाती है। भाजपा की सरकार बनने के साथ ही गढ़वा में चल रहे मंत्री के कुशासन को समाप्त करते हुए पारदर्शी व्यवस्था लागू की जाएगी। ताकि आम लोगों को प्रखंड, अंचल और थाना स्तर पर तय समय के अंदर काम हो सके। महिलाओं के खाता में प्रत्येक माह के 11 तारीख को 21 सौ रूपए देकर आर्थिक रूप से मजबूत करने, पीएम आवास योजना के तहत सभी गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के अलावा स्थानीय लोगों के लिए बालू फ्री कर बालू की किल्लत को समाप्त किया जाएगा। भाजपा प्रत्याशी ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए भारी बहुमत के साथ भाजपा को जीत दिलाने का आग्रह किया। मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Video thumbnail
शहीद नीलांबर-पीतांबर टूर्नामेंट में भवनाथपुर विजेता, विकास माली ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
02:35
Video thumbnail
पहले से बाघ के खौफ में शहर वासी अब तीन हाथियों की एंट्री दहशत में लोग! वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
02:43
Video thumbnail
नगर ऊंटारी: सुन लीजिए साहब..! विधायक और जनता के विरोध से झुका रेल प्रशासन,फाटक बंद करने का फैसला टला
04:01
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस की बड़ी कामयाबी: रंका आभूषण लूट का खुलासा, पीड़ित के पुत्र का दोस्त ही निकला मास्टरमाइंड
03:26
Video thumbnail
नगर उंटारी में रेलवे फाटक बंद करने के फैसले पर विवाद, झामुमो ने दी आंदोलन की चेतावनी..!
03:21
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट के नए मॉल का होगा उद्घाटन, गायक अरविंद अकेला 'कल्लू' करेंगे रंगारंग प्रस्तुति
04:45
Video thumbnail
नगर ऊंटारी में रेलवे क्रॉसिंग बंद करने पर बवाल, झामुमो नेता ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी!
01:51
Video thumbnail
बजट पर बोले।खाता न बही झामुमो और कांग्रेस जो बोले वह सही!
06:03
Video thumbnail
251 कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए विकास माली का भिक्षाटन यात्रा, सेवा और समर्पण की अद्भुत मिसाल।
02:19
Video thumbnail
दानरो घाट पर बंधेगा 251 कन्याओं का पवित्र बंधन, समाज सेवा की नई मिसाल!
03:15
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles