---Advertisement---

गढ़वा: सार्वजनिक स्थानों पर नगर परिषद ने अलाव की कराई व्यवस्था

On: December 3, 2025 3:33 PM
---Advertisement---

गढ़वा: बढ़ती ठंड को देखते हुए इस वर्ष भी गढ़वा नगर परिषद द्वारा जरूरतमंद रिक्शा चालक, टैम्पो चालक तथा अन्य गरीब और असहाय लोगों के लिए रात्रि में अलाव की विशेष व्यवस्था की गई है। रंका मोड़, घंटाघर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल परिसर, पुरनचंद चौक, मझिआव मोड़, गुड़ पट्टी चौक, टैक्सी स्टैंड सहित सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।


इस महत्त्वपूर्ण पहल की शुरुआत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने की। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष के प्रतिनिधि संतोष केसरी, सफाई निरीक्षक भूपेंद्र यादव, सहायक विकास दुबे, प्रधान सहायक अमित कुशवाहा, टैक्स दरोगा राजकुमार प्रसाद, प्रशांत कुमार, अनिल कुमार, सफाई प्रभारी रामानुज प्रसाद, निवर्तमान वार्ड परिषद के प्रतिनिधि अखिलेश तिवारी, नगर परिषद कर्मी अजय कुमार, मेठ अजय कुमार सहित कई स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि असहाय लोगों के लिए रात्रि विश्राम की विशेष व्यवस्था नगर परिषद गढ़वा द्वारा की गई है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उन असहाय लोगों के लिए ठहरने की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिन्हें रात्रि में सुरक्षित स्थान नहीं मिल पाता।

रात्रि विश्राम हेतु व्यवस्था

पुरुषों के लिए: बायपास रोड स्थित आश्रय गृह

महिलाओं के लिए: ब्लॉक कैंपस स्थित महिला आश्रय गृह


आधार कार्ड दिखाकर कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति यहां रात्रि विश्राम कर सकता है। इन आश्रय गृहों में बेड, कंबल, मच्छरदानी, बाथरूम-शौचालय तथा रसोईघर (किचन) की सुविधा उपलब्ध है। यदि सदर अस्पताल में किसी गरीब मरीज के परिजन के पास ठहरने की जगह नहीं है, तो वे भी यहां रात्रि विश्राम कर सकते हैं।

नगर परिषद ने कहा कि इस सामाजिक प्रयास का उद्देश्य गढ़वा के सभी जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत, सुरक्षा तथा मानव गरिमा के साथ सहायता प्रदान करना है। साथ ही स्थानीय नागरिकों से अपील की गई कि वे इस मुहिम में सहयोग करते हुए जरूरतमंदों को अलाव व आश्रय गृह की जानकारी अवश्य दें।

नगर परिषद ने स्पष्ट किया कि अलाव की व्यवस्था निरंतर जारी रहेगी और आवश्यकता अनुसार इसका विस्तार भी किया जाएगा, ताकि शहर का कोई भी जरूरतमंद ठंड से परेशान न हो।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now