ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 12 जून दिन गुरुवार को उपायुक्त गढ़वा दिनेश यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में संपन्न की गई।

NTCP अंतर्गत चल रहे Activities की प्रगति पर जिला नोडल पदाधिकारी डा० कौशल लाल सहगल के द्वारा विस्तार से बताया गया। NTCP Team के सदस्यो के द्वारा पिछली बैठक के कार्यवाही में मिले निर्देर्शों के अनुपालन प्रतिवेदन की बिंदुवार जानकारी दी गयी। साथ ही इस वित्तिय वर्ष में किये जाने वाले Activities पर जानकारी दी गई। विभाग द्वारा 26 मई 2025 से 26 जून 2025 तक नो टोबैको डे कंपेन चलाए जाने की जानकारी दी गई। उपायुक्त श्री यादव ने शैक्षणिक संस्थानों के आसपास COTPA, 2003 के धारा 6b के अनुपालन पर जोर देने का निर्देश दिया तथा प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर तक इससे संबंधित कार्रवाई को करते हुए इसका Media Coverage कराने का निर्देश दिया।

तत्पश्चात् विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर उपायुक्त दिनेश यादव की अध्यक्षता में सभी वरीय पदाधिकारियों, कार्यालय प्रधान व कार्यालय कर्मियों, उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों के बीच हस्ताक्षर अभियान व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर सभी ने यह शपथ लिया कि अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करेंगे एवं अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा अपने पर्यावरण को भी तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में योगदान करेंगे। इस प्रकार सभी ने तंबाकू उत्पादों एवं निषिद्ध मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने एवं इससे बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु इसके विरुद्ध जागरूकता प्रसारित करने का शपथ लिया। इस मौके पर लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में भी भाग लिया।

उक्त मौके पर मुख्य रूप से अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, गढ़वा सुशील कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रज़ा, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज, तम्बाकू परामर्शी निरज कुमार, NTCP साइकोलॉजिस्ट संजीव शरण तथा सोशल वर्कर शारदा कच्छप समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी एवं कार्यालय कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *