गढ़वा:- विश्व पर्यावरण दिवस पर समाहरणालय गढ़वा परिसर में उपायुक्त, शेखर जमुआर समेत विशेष सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखण्ड सरकार राजीव रंजन, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारी द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।

पौधारोपण के पश्चात उपायुक्त ने आमजनों से भी अपील किया कि वह भी पौधारोपण आवश्य करें एवं अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ रखें। जिससे गढ़वा जिला को स्वच्छ, सुंदर एवं हरा भरा बनाया जा सके।
