गढ़वा : आउटसोर्सिंग कर्मी जिला उपायुक्त को सौंपेंगे 11 सूत्री मांगपत्र

On: February 11, 2024 3:42 PM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता न्यूज़
गढ़वा:- झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ ने आज रविवार को अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। कल सोमवार को उपायुक्त गढ़वा, श्री शेखर जमुआर को कर्मीयों द्वारा 11 सूत्री मांग-पत्र सौंपा जाएगा। आउटसोर्सिंग कर्मियों की समस्यायों के समाधान हेतु मांग-पत्र में झारखंड सरकार के अधीन सरकारी विभागों, कार्यालयों, निगमों, उपक्रमों आदी में कार्यरत सभी आउटसोर्सिंग कर्मियों को आउटसोर्सिंग एजेंसी से मुक्त करते हुए संबंधित विभाग अंतर्गत संविदा/अनुबंध में समायोजित किया जाए। कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर को वित्त विभाग के द्वारा निर्धारित मासिक परिलब्धि का भुगतान किया जाए। अमीन, वाहन चालक, सफाईकर्मी, माली, खानसामा के लिए 7वें वेतन पुनरीक्षण के अनुरूप वेतन निर्धारित करते हुए कर्मियों को लाभ दिया जाए। राज्य के सभी विभागों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों को स्वीकृत पद के अनुरूप समायोजित किया जाए। 60 वर्ष की आयु तक सभी कर्मियों की सेवा सुरक्षित की जाए। भविष्य निधि का प्रावधान किया जाए। सेवाकाल के दौरान दुर्भाग्यवश मृत्यु हो जाने पर एक माह के अंदर अनुकंपा के आधार पर आश्रित को संविदा पर नियोजन का प्रावधान किया जाए। महिलाओं को न्यूनतम 90 दिनों तक मातृत्व अवकाश का लाभ दिया जाए। पुरूषों को न्यूनतम 30 दिनों तक पितृत्व अवकाश का लाभ दिया जाए। सभी कर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा का प्रावधान किया जाए। आकस्मिक अवकाश के अतिरिक्त स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक कारणों के लिए साल में न्यूनतम 24 दिनों के अवकाश का प्रावधान किया जाए।