गढ़वा: पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को ब्राउन शुगर को लेकर गुप्त सूचना मिली थी कि सासाराम (बिहार) से ब्राउन शुगर खरीद कर गढ़वा में बिक्री किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा भरठीया-महुपी रोड़ पर चेकिंग लगाया गया। चेकिंग के क्रम में मंगलवार को दोपहर करीब 3:45 बजे महुपी की ओर से आने वाले रास्ते से एक स्विफ्ट कार आता दिखा। जो पुलिस को देखकर भागने का असफल प्रयास किया।
