गढ़वा:- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। बीते कल यानी शनिवार को खरौंधी थाना अंतर्गत इंटर-स्टेट चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक बोलेरो गाड़ी से 3 पेटी शराब बरामद किया गया।
बरामदगी में 1 पेटी शराब (इंपीरियल ब्लू) और 2 पेटी बियर शामिल है। जिसका वैध कागजात नही रहने पर गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों को बरामद शराब और गाड़ी सहित थाने लाया गया। इस संबंध में गढ़वा के उत्पाद अधीक्षक को सूचित करते हुए अग्रिम कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।