---Advertisement---

गढ़वा: जनसुनवाई कार्यक्रम फिर से ट्रैक पर, आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान पर फोकस

On: December 12, 2025 7:36 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिला प्रशासन ने सूचित किया है कि “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” विशेष अभियान के दौरान मंगलवार एवं शुक्रवार को होने वाली नियमित जनसुनवाई और थाना/प्रखंड दिवस कार्यक्रमों को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया था। अब यह जनकल्याणकारी अभियान जिले की सभी पंचायतों में सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है।

अभियान के समापन के बाद प्रशासन ने बड़ा निर्णय लेते हुए घोषणा की है कि जिले में सभी प्रखंड, अंचल तथा जिला स्तरीय कार्यालयों में हर मंगलवार और शुक्रवार को पहले की तरह जनसुनवाई कार्यक्रम पुनः शुरू किए जाएंगे। साथ ही, थाना/प्रखंड दिवस भी पूर्व निर्धारित समय के अनुसार नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।

प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को जनसुनवाई का आयोजन बिना किसी बाधा के सुनिश्चित करें। थाना/प्रखंड दिवस की गतिविधियों को समय पर संचालित करें। आमजन की शिकायतों, समस्याओं व आवेदन पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।

जिला प्रशासन का कहना है कि इन कार्यक्रमों के नियमित संचालन से नागरिकों की समस्याओं के समाधान में तेजी आएगी, पारदर्शिता बढ़ेगी और शासन की सेवाएं अधिक प्रभावी ढंग से आम जनता तक पहुंचेंगी।

प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि जनसुनवाई और थाना/प्रखंड दिवस के पुनः आरंभ होने से लोगों की समस्याएं अब अधिक समयबद्ध तरीके से निपटाई जा सकेंगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now