Garhwa: रीना गिरी हत्याकांड का खुलासा, मृतका के ससुर समेत चार गिरफ्तार
Garhwa: थाना क्षेत्र के बेलचंपा कोयल नदी से बरामद महिला के शव के मामले में पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। गढ़वा पुलिस ने छत्तीसगढ़ के बलरामपुर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर से एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में जवाहर नगर निवासी रमेश मंडल, लतिका मंडल, संतोषी नगर निवासी शांति मंडल, और पीरुडीह गांव के वीरा लकड़ा का नाम शामिल है।
- Advertisement -