गढ़वा: सभी ब्लॉक परिसर में लगेगा बहाली कैंप, बेरोजगार युवाओं को SIS देगा स्थाई रोजगार

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा:- जिला गढ़वा के सभी ब्लॉक परिसरों में 24 जून 2024 से 2 जुलाई 2024 तक बहाली कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें गढ़वा जिला के शहरी एवम ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को एसआईएस  लिमिटेड द्वारा बहाली करके चयनित किया जायेगा, यह जानकारी ग्रुप कमान्डेंट रमेश कुमार जसवाल द्वारा दी गई, जिसमें जवानों का शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा के उपरांत उनका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और आवेदन फॉर्म शुल्क 350 रूपए देय होगा।

इसके बाद सभी चयनित उम्मीदवारों को सेंट्रल ट्रेनिंग एकेडमी अनुशासनपुरम गढ़वा में 1 मास का प्रशिक्षण प्रदान दिया जायेगा, ट्रेनिंग सेंटर में आने के बाद उनका डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होने के बाद उनको एक मास का भोजन रहना, और कीट उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें पी0 टी0, ड्रील , थ्योरी, औद्योगिक सुरक्षा, वी0 आई0 पी0 सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, कम्प्यूटर, बैंक सिक्यूरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा, सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादी का प्रशिक्षण प्रदान करके एसआईएस लिमिटेड के 3000 कार्यस्थलों पर नौकरी उपलब्ध कराई जायेगी।

भर्ती शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए रमेश कुमार जसवाल ने बताया की भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ योग्य उम्मीदवार, मैट्रिक पास या फेल, उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए और लंबाई कम से कम 167.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए, भर्ती अधिकारी ने आगे बताया कि जिले के बेरोजगार नवयुवकों को चयन करके उन्हें प्रशिक्षण व रोजगार उपलब्ध कराया जायगा तथा उम्मीदवारों को प्रशिक्षण हेतू नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरान्त सभी जवानों को एस.आई.एस.लि0 जो आई0एस0ओ0 9001-2008 मानक विभाग में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा साथ ही प्रशिक्षण के उपरान्त उम्मीदवारों को भारत सरकार के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा।

अधिकारी ने बताया कि उन्हें जहां पर तैनात किया जायेगा। राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अन्तर्गत अन्य भत्ता योग्यतानुसार, पी. एफ. सरकारी पेंशन, विधवा पेंशन, बोनस, गेच्यूटी, ई. एस. आई, ग्रुप इन्श्यारेंस , मेडिकल आवास व रियाती मेस की सुविधा , प्रमोशन, दो योग्य बच्चों को आई. पी. एस. देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था तथा स्थानान्तरण के दौरान यात्रा भत्ता एवं खाने की सुविधा दी जाती है। भर्ती कैंप का स्थान एवम तिथियां इस प्रकार से है:

1. मेराल ब्लॉक परिसर में 26.06.2024, 2. कांडी ब्लॉक परिसर में 27.06.2024, 3. बरडीहा ब्लॉक परिसर में 28.06.2024, 4. बिशुनपुरा ब्लॉक परिसर में 29.06.2024, 5. मझिआंव ब्लॉक परिसर में 01.07.2024, 6. गढ़वा ब्लॉक परिसर में 02.07.2024 को भर्ती कैंप लगेगा।

अधिक जानकारी के लिए 8219591494 पर संपर्क करें या www.ssciindia.com को देखें।

Vishwajeet

हर जिला अस्पताल को मिलेंगी 4-4 नई एंबुलेंस : डॉ. इरफान अंसारी

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के…

1 hour

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पारदर्शिता और जवाबदेही करें सुनिश्चित : चमरा लिंडा

रांची: झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री चमरा…

1 hour

‘दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा’, पीएम मोदी का कांग्रेस को करारा जवाब

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में…

1 hour

झारखंड के कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावना : मुख्य सचिव

रांचीः झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और निवेश को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव…

2 hours

पूर्व मंत्री मिथिलेश ने सपरिवार किया रूद्राभिषेक, गढ़वा की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना

गढ़वा: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर…

2 hours

लातेहार: रेलवे स्टेशन कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 3.9 लाख रुपये की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टोरी रेलवे स्टेशन के कर्मचारी से…

3 hours