गढ़वा वासियों को सीएम हेमंत से था बड़ा आस,लेकिन जनता को कर दिए निराश : पूर्व मंत्री

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

गढ़वा:- मुख्यमंत्री के गढ़वा आगमन पर जिला वासियों को काफी उम्मीद थी। लेकिन लोगों को निराशा ही हाथ लगी. पेशका के जिस धरती पर खड़े होकर मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित किया उसी धरती पर उन्होंने वर्ष 2019 में पेशका को प्रखंड बनाने की घोषणा की थी। लेकिन चार साल सरकार चलाने के बाद वे अपना वादा भूल गए। उक्त बातें झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता गिरनाथ सिंह ने एक प्रेस वार्ता में कही। श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिशका को प्रखंड बनाने की घोषणा की थी इसके अलावे ओखरगड़ा को भी प्रखंड बनाया जाना था. लेकिन झूठ की बुनियाद पर खड़ी सरकार ने फिर एक बार लोगों को छलने का काम किया है. यह जनता का  अपमान है और इसे जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि पेशका को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर पेशका निवासी डॉक्टर विश्वनाथ ठाकुर का नेतृत्व में पेसका प्रखंड बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन किया जाएगा. 

वहीं ओखरगड़ा में गंगा प्रसाद अग्रवाल के नेतृत्व में ओखरगड़ा प्रखंड बनाओ संघर्ष समिति भी आंदोलन में शामिल होगी. श्री सिंह ने कहा कि बेरोजगार युवकों को नौकरी देने का वादा भी फेल हो गया. बेरोजगारों को रोजगारी भत्ता देने का वादा भी उन्हें याद नहीं है.  इसी सरकार ने पेट्रोल देने का भी वादा किया था वह भी नदारत हो गया.  अब चुनाव आया है तो सरकार पैंतरा बदल रही है और नया-नया शिगुफा छोड़ रही है लेकिन गढ़वा की जनता यह सब जान चुकी है और आने वाले चुनाव में इसका करारा जवाब मिलेगा.

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है चपरासी से लेकर अधिकारी तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. बिना पैसे का कोई भी काम नहीं होता है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार शिष्टाचार में बदल गई है. श्री सिंह ने कहा कि बालू की किल्लत पूरे गढ़वा जिला में है लेकिन सरकार इस पर नहीं बोल रही है.श्री बंशीधर नगर में 8000 ट्रैक्टर बालू मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अबुआ आवास का ढिंढोरा पीट रही है लेकिन बिना बालू का अबूआ आवास कैसे पूरा होगा. जिले का 90 फ़ीसदी से ऊपर की विकास योजनाएं बालू के अभाव में बंद हो गई है. और सरकार विकास की बातें कर रही है.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को वे 15 दोनों का समय देते हैं. अगर 15 दिसंबर तक स्थाई रूप से गढ़वा के लोगों को बालू नहीं मिलेगा तो पूरे जिला में बालू को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा. और इसकी जिम्मेदारी और जवाबदेही सरकार की होगी. बालू के मामले में सरकार जनता को चोर बता रही है लोग घर के इस्तेमाल के लिए भी बालू नहीं ला पा रहे हैं. पूरे जिला में सैकड़ो ट्रैक्टर को जब्त करके थाने में लगा दिया गया है. बेरोजगार युवा कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.  प्रेस वार्ता में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरिंद्रनाथ पांडेय,अरविंद मिश्रा एवं संजय कांस्यकार उपस्थित थे.

Satyam Jaiswal

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार खत्म, इस दिन किसानों के खाते में आएंगे 2 हजार रुपये‌

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त के पहले सप्ताह में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि…

2 hours

अलकायदा टेरर माड्यूल की मास्टरमाइंड गिरफ्तार, झारखंड की शमा परवीन को गुजरात ATS ने बेंगलुरु से दबोचा

अहमदाबाद: गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते ATS ने बेंगलुरु के हेब्बल इलाके से एक महिला को…

3 hours

बैंक का अजीब रिकवरी प्लान, EMI नहीं दी तो पत्नी को बना लिया बंधक

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में एक प्राइवेट बैंक की किस्त वसूलने का एक…

4 hours

कांडी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

गढ़वा: कांडी थाना क्षेत्र के मंडरा गांव में बुधवार सुबह करीब 7 बजे एक युवक…

4 hours

रांची:ई-रिक्शा से स्कूल जा रही छात्रा को अपराधियों ने किया अगवा, पुलिस की दबिश से छोड़कर भागे

रांची: प्रदेश की राजधानी रांची में ई रिक्शा से स्कूल जा रही एक छात्रा का…

6 hours

जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में बड़ा हादसा, ITBP जवानों को ले जा रही बस नदी में गिरी; तलाश और बचाव अभियान जारी

गांदरबल: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बड़ा हादसा हो गया, जब भारत तिब्बत सीमा पुलिस…

7 hours