ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव (गढ़वा): आज दिनांक 30/09/23 को रन फॉर मझिआंव का आयोजन किया गया, जिसमें (600 मीटर) महिला वर्ग में शीतल कुमारी प्रथम, प्रिति कुमारी द्वितीय, शोभा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ꫰

वहीं, पुरूष वर्ग(1000 मीटर) की दौड़ में आनंद कुमार प्रथम, सोनु कुमार द्वितीय एवं राहुल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ꫰

यह प्रतियोगिता 4 श्रेणियों में हुआ :-

1. 18 वर्ष तक के पुरुष वर्ग के लिए

2. 18 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग के लिए

3. 18 वर्ष तक के लिए महिला वर्ग के लिए

4. 18 वर्ष से अधिक महिला वर्ग के लिए

पुरुष वर्ग के लिए दौड़ प्रतियोगिता मिडिल स्कूल से न्यू बजाज शो रूम तक था।

महिला वर्ग के लिए मिडिल स्कूल से राधा कृष्ण बालिका उच्च विद्यालय तक था ।

प्रत्येक श्रेणी के 1,2 &3 स्थान पाने वाले को 2अक्टूबर को पुरस्कृत किया जाएगा। एवं 4से 8स्थान पाने वाले प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा ।