झारखंड वार्ता संवाददाता
गढ़वा: गढ़वा सदर एवं कांडी प्रखंड में पंचायत समिति प्रमुख पद पर चल रही रिक्ति को लेकर निर्वाचन कार्यक्रम तय कर दिया गया है। दोनों प्रखंडों में पंचायत समिति प्रमुख पद के अप्रत्यक्ष निर्वाचन के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार को अध्यक्ष-सह-निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
गढ़वा सदर प्रखंड प्रमुख निर्वाचन के लिए अंचल अधिकारी मोहम्मद सफी आलम को सहायक निर्वाची पदाधिकारी नामित किया गया है, जबकि कांडी प्रखंड में अंचल अधिकारी राकेश सहाय सहायक निर्वाची पदाधिकारी की भूमिका निभाएंगे।
निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीएम संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत समिति, गढ़वा सदर के प्रमुख पद के निर्वाचन हेतु बैठक 8 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। इसकी सूचना 24 दिसंबर 2025 को जारी की जाएगी। वहीं कांडी पंचायत समिति प्रमुख के अप्रत्यक्ष निर्वाचन को लेकर 5 जनवरी 2026 को सूचना निर्गत की जाएगी, जबकि निर्वाचन बैठक 19 जनवरी 2026 को आयोजित होगी।
दोनों प्रखंडों में निर्वाचन बैठक संबंधित प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी। बैठक के दौरान ही नाम निर्देशन, मतदान, मतगणना तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि गढ़वा सदर एवं कांडी दोनों प्रखंडों में पंचायत समिति प्रमुख का पद अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद से रिक्त चल रहा है। निर्वाचन की तिथि घोषित होने के बाद पंचायत समिति सदस्यों एवं राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।
अगले माह होगा गढ़वा सदर व कांडी प्रखंड प्रमुख का चुनाव














