गढ़वा: शनिवार को यासीन मिल्लत इंटर कॉलेज के शासी निकाय की बैठक में अध्यक्ष के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार शामिल हुए। शिक्षकों के बीच अनुदान भुगतान को लेकर आयोजित इस बैठक से पूर्व उन्होंने पूरे कॉलेज परिसर का भ्रमण कर शैक्षणिक व्यवस्था का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में एसडीएम संजय कुमार कक्षा 11वीं के विज्ञान एवं कला वर्ग में पहुंचे और करीब एक घंटे तक स्वयं अध्यापन किया। उन्होंने विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों को फिजिक्स तथा कला वर्ग के छात्रों को संस्कृत व्याकरण पढ़ाया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को पढ़ाकर विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को परखने का प्रयास किया।
एसडीएम ने पाया कि छात्रों की मूलभूत समझ अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। इस पर उन्होंने कॉलेज प्रबंधन एवं शिक्षकों को शिक्षण में और अधिक मेहनत करने का निर्देश दिया। साथ ही छात्रों से कहा कि जो विषय या टॉपिक उन्हें कठिन लगते हैं, उन्हें खुलकर बताएं ताकि उनकी शंकाओं का समाधान किया जा सके।
कक्षा 11वीं विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं ने फिजिक्स के “डाइमेंशन विधि से सूत्र व्युत्पत्ति (डेरिवेशन)” विषय को समझाने का अनुरोध किया। इस पर एसडीएम संजय कुमार ने हिंदी माध्यम में सरल उदाहरणों के साथ पूरा टॉपिक स्पष्ट कराया। फिजिक्स पढ़ाते समय सटीक उत्तर देने वाले छात्र अभिमन्यु कुमार को उन्होंने मौके पर पुरस्कृत भी किया।
वहीं कला वर्ग में पहुंचने पर संस्कृत की छात्राओं ने संस्कृत रूप, लकार एवं व्याकरण के प्रारंभिक ज्ञान को स्पष्ट करने की मांग की। एसडीएम ने छात्रों के स्तर के अनुरूप संस्कृत व्याकरण के मूल पक्षों को सरल एवं सहज तरीके से समझाया। अध्यापन के दौरान उन्होंने प्रश्न पूछकर छात्रों की समझ का आकलन भी किया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।
एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि कक्षा 11वीं विद्यार्थियों के शैक्षणिक जीवन का महत्वपूर्ण चरण है, जहां विषयों की मजबूत नींव रखी जाती है। उन्होंने छात्रों को नियमित अध्ययन, अनुशासन एवं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। साथ ही शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विषयों को रोचक और व्यावहारिक तरीके से पढ़ाएं।
निरीक्षण के दौरान कॉलेज प्रबंधन ने शैक्षणिक व्यवस्था, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति तथा पाठ्यक्रम प्रगति की जानकारी भी एसडीएम को दी। इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।













