गढ़वा: एसडीएम ने तीन अल्ट्रासाउंड केंद्रों को एहतियातन कराया बंद

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: बीते दिनों उपायुक्त गढ़वा के स्तर से सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच का निर्देश दिया गया था, उसी निर्देश के आलोक में  सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शहर के तीन अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर औचक जांच की। इस औचक जांच के क्रम में सभी में प्रथम दृष्टया विसंगति मिली। इसलिए विषय की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्होंने इन सभी केंद्रों को एहतियात के तौर पर अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश दिया। उन्होंने इन सभी केंद्रों में ताला डलवाते हुए केंद्र के संचालकों से यह अंडरटेकन लिया कि वह सिविल सर्जन या उनके द्वारा गठित टीम के स्तर से जांच हो जाने के बाद और क्लीन चिट मिलने के बाद ही इन केंद्रों को खोलेंगे।


टाउन हॉल मैदान के पास अवस्थित झारखंड अल्ट्रासाउंड सेंटर में जांच के क्रम में पता चला कि यहां कोई डॉक्टर अभिषेक कुमार अल्ट्रासाउंड सेवाओं के लिए संबद्ध हैं, किंतु जानकारी लगी कि वे पिछले 6-7 महीने से यहां नहीं आए हैं, इसके बावजूद भी वहां अल्ट्रासाउंड का काम बदस्तूर जारी था, जब वहां रजिस्टर चेक किए गए तो अद्यतन तिथि तक अपडेट मिला। रजिस्टर भी दो किस्म के पाए गए। मौके पर 12वीं पास युवक व युवती मिले। मामला संदिग्ध लगने पर सिविल सर्जन को जानकारी देते हुए इस केंद्र को एहतियातन बंद कराते हुए चाबी मौके पर मौजूद रविकांत दुबे को दे दी गई।


चंद्रिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर कचहरी रोड के अल्ट्रासाउंड केंद्र के औचक निरीक्षण के क्रम में प्रबंधक श्री अयूब अंसारी ने बताया कि वे सिर्फ मरीजों का ही अल्ट्रासाउंड करते हैं, बाहरी लोग उनके यहां नहीं आते हैं, उन्होंने बताया कि डॉक्टर कादिर परवेज उनके यहां अल्ट्रासाउंड करते हैं, जबकि डॉक्टर कादिर से बात करने पर पता चला कि वे 8-10 लोगों का अल्ट्रासाउंड ही इस महीने में किए हैं। इन आठ लोगों की विवरणी भी अल्ट्रासाउंड केंद्र देने में असफल रहा। इतना ही नहीं जानकारी मिली है कि डॉक्टर कादिर ने इस केंद्र से अपनी संबद्धता रद्द करने के लिए सिविल सर्जन को पहले ही आवेदन दिया हुआ है, ऐसी संदिग्ध स्थिति में मामले को गंभीर समझते हुए एहतियात के तौर पर इस केंद्र में भी सिविल सर्जन के स्तर से जांच होने तक के लिए ताला डलवाते हुए चाबी उक्त अयूब अंसारी को ही अंडरटेकन के साथ दे दी गई।
नवादा मोड़ के पास स्थित एमजीएम अस्पताल के अल्ट्रासाउंड केंद्र की भी जांच की गई।

जांच के क्रम में ज्ञात हुआ कि यहां भी डॉक्टर परवेज ही अल्ट्रासाउंड करते हैं किंतु डॉक्टर परवेज ने फोन पर एसडीएम को बताया कि वे हफ्ता 15 दिन में ही यहां आते हैं। हालांकि रजिस्टर में एसडीएम को 25 जुलाई तक लगातार अल्ट्रासाउंड होने का विवरण पाया गया, पूछताछ के क्रम में अस्पताल संचालक ने सीधे-सीधे बता दिया कि वे डॉक्टर की बजाय अपने किसी टेक्नीशियन से ही अल्ट्रासाउंड करवाते हैं जिसे अस्वीकार्य और संदिग्ध मानते हुए एसडीएम में उक्त केंद्र को भी जांच होने तक अंतिम रूप से बंद करवा दिया।

संजयकुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के अन्य अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालकों से भी अपील की है कि लोगों का स्वास्थ्य बहुत महत्वपूर्ण विषय है, इसलिए बिना प्रशिक्षित चिकित्सक और मानकों को पूरा किये अल्ट्रासाउंड सेवाएं संचालित नहीं करेंं, अगर मानक नहीं पूरा करते हैं तो ऐसे केंद्र स्वयं बंद कर लें या फिर योग्य चिकित्सकों को अपने यहां प्रतिनियुक्त कर लें। अन्यथा जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले दोषियों पर जिला प्रशासन विधिक कार्रवाई करने में जरा भी नहीं हिचकेगा।

Vishwajeet

कैंपस ने अपने सालाना रीटेलर मीट 2025 में प्रदर्शित किया बोल्ड नया स्नीकर पोर्टफोलियो, वुमेन्स लाईन का किया विस्तार

Ranchi: भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स एवं एथलेज़र ब्राण्ड्स में से एक कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड ने…

7 minutes

डिंपल यादव पर कमेंट करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की TV स्टूडियो में पिटाई, VIDEO

नोएडा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के पहनावे पर…

18 minutes

रांची डीसी की कार्रवाई: आदेश का पालन न करने पर मांडर और कांके अंचल के कर्मचारियों को शो-कॉज

रांची: डीसी मंजूनाथ भजंत्री के आदेश को नहीं मानने वाले अधिकारी और पदाधिकारियों पर कार्रवाई…

52 minutes

रांची: स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर डीसी ने की बैठक, संबंधित पदाधिकारियों को दिए निर्देश

रांची: मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार (29 जुलाई 2025)…

1 hour

लातेहारः 5 हजार रुपए घूस लेते रोजगार सेवक को एसीबी ने रंगेहाथ दबोचा

लातेहार: एसीबी पलामू की टीम ने लातेहार जिले में बड़ी कारवाई की है। एसीबी ने…

2 hours

सरायकेला में कल्याण विभाग के क्लर्क ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

सरायकेला: जिला कल्याण विभाग में कार्यरत क्लर्क प्रेम चौधरी ने सोमवार देर रात अपने सरकारी…

2 hours