---Advertisement---

अवैध बालू खनन और भंडारण के खिलाफ गढ़वा एसडीएम का बड़ा एक्शन, 300 ट्रैक्टर बालू जप्त

On: January 8, 2026 4:32 PM
---Advertisement---

गढ़वा हरैया गांव में:अवैध बालू खनन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 300 ट्रैक्टर अवैध बालू जप्त किया है।

बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से अवैध बालू खनन और भंडारण की शिकायत मिल रही थी जिसके आलोक में सदर SDM संजय कुमार ने गढ़वा प्रखंड के हरैया गांव में धावा बोला।निरीक्षण के दौरान हरैया गांव में एक निजी स्टॉक यार्ड के नाम से चिन्हित स्थल पर लगभग 300 ट्रैक्टर ट्रॉली के बराबर बालू का विशाल भंडार मिलने की खबर है।

मौके पर लगे बोर्ड से यह निजी यार्ड बताया जा रहा था, लेकिन प्रारंभिक जांच में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।

SDM ने निरीक्षण के दौरान पाया कि यार्ड के आसपास ट्रैक्टरों की हालिया आवाजाही के निशान मौजूद थे। बालू के ताजा डंप किए जाने के प्रमाण मिले, जिससे यह संदेह गहरा गया कि यहां अवैध तरीके से बालू का भंडारण किया जा रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने मौके पर ही अंचल अधिकारी सफी आलम को बुलाया और जिला खनन पदाधिकारी को फोन पर जानकारी दी। पूछताछ के दौरान संबंधित व्यवसायी ने भंडारण और बिक्री का लाइसेंस होने का दावा किया, लेकिन हाल ही में लाई गई बालू के स्रोत और वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

सदर SDM संजय कुमार ने जांच पूरी होने तक उक्त स्थल से बालू के किसी भी प्रकार के परिवहन, खरीद और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया। साथ ही अंचल अधिकारी और जिला खनन पदाधिकारी को संयुक्त रूप से पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।

एसडीएम ने स्पष्ट किया कि यदि जांच में बालू का भंडारण अवैध पाया जाता है तो संबंधित लोगों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से जिले के अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

प्रशासन की इस कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि गढ़वा जिले में अवैध खनन और नियमों के विरुद्ध भंडारण को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now