गढ़वा: एसडीओ ने आदिवासी बहुल बगही टोला में चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं, बीडीओ को कैंप लगाने का निर्देश

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: गुड गवर्नेंस सप्ताह के उपलक्ष्य में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने मेराल प्रखंड के तेनार पंचायत की आदिवासी बहुल बस्ती बगही टोला में चौपाल लगा कर जन समस्याएं सुनीं, साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

इस चौपाल में एसडीओ ने मुखिया तथा पूर्व मुखिया दोनों को बुलाया था ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं की धरातलीय स्थिति की सही तस्वीर सामने आ सके। एसडीओ ने चौपाल में आए स्थानीय नागरिकों से आंगनबाड़ी केंद्र, मिड डे मील, पीडीएस वितरण, चापानल, हाउसहोल्ड शौचालय उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी ली, वहीं विभिन्न कल्याणकारी सरकारी योजनाओं जैसे मईया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना आदि के बारे में भी जानकारी लेते हुए उन लोगों की सूचना एकत्रित की जो किसी कारणवश पात्र होते हुए भी लाभ से वंचित रह गये हैं। बस्ती के लोगों से संवाद के क्रम में बात सामने आई कि कुछ लोगों को जाति प्रमाण पत्र या दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनवाने में दिक्कत हो रही है, प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण वे पेंशन योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।

कुछ लाभुक ऐसे भी मिले जो पेंशन, राशन, आवास आदि के लिए पात्र हैं किंतु उन्हें लाभ नहीं मिल सका है, इस पर अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से सभी को आश्वस्त किया गया कि उनकी बस्ती में ही कैंप लगाकर इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने मुखिया श्री मंदीप सिंह को भी निर्देशित किया कि वे छोटी-मोटी जन समस्याओं को दूर करने तथा लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने में मदद करते रहें।

बीडीओ को कैंप लगाने का निर्देश

एसडीओ श्री कुमार ने मेराल के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सतीश भगत को निर्देश दिया कि वे एक सप्ताह के अंदर अपनी देखरेख में संबंधित पदाधिकारियों/ कर्मचारियों को इस बस्ती में भेज कर कैंप लगवा कर जन समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के जो छूटे हुये पात्र और इच्छुक लाभुक हैं उनके आवेदन पत्र भरवाने की प्रक्रिया पूरी करवायेंगे। इस दौरान लोगों ने बस्ती के खराब पड़े चापानलों की मरम्मती करवाने तथा सोलर लाइट लगवाने की मांग भी एसडीओ के समक्ष रखी।

चौपाल में मुखिया मंदीप सिंह, पूर्व मुखिया रामचंद्र गुप्ता के अलावा स्थानीय लोगों में अशोक राम, पारसनाथ सिंह, उदय सिंह, बलकेश विश्वकर्मा, गिरधारी सिंह, हाकिम सिंह, भजन राम, भागीरथी सिंह, लक्ष्मण राम, विश्वनाथ सिंह, कर्मदेव सिंह, अनिरुद्ध, लक्ष्मण राम, सरस्वती देवी, लालती देवी, सुशील कुमार, अमिता देवी, नीलम कुमारी, रागिनी कुमारी, लाजवंती देवी, सुंदरी देवी, अंकिता कुमारी, हाकिम सिंह आदि मौजूद थे।

Vishwajeet

हर जिला अस्पताल को मिलेंगी 4-4 नई एंबुलेंस : डॉ. इरफान अंसारी

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के…

4 hours

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पारदर्शिता और जवाबदेही करें सुनिश्चित : चमरा लिंडा

रांची: झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री चमरा…

4 hours

‘दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा’, पीएम मोदी का कांग्रेस को करारा जवाब

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में…

4 hours

झारखंड के कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावना : मुख्य सचिव

रांचीः झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और निवेश को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव…

5 hours

पूर्व मंत्री मिथिलेश ने सपरिवार किया रूद्राभिषेक, गढ़वा की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना

गढ़वा: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर…

5 hours

लातेहार: रेलवे स्टेशन कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 3.9 लाख रुपये की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टोरी रेलवे स्टेशन के कर्मचारी से…

6 hours