---Advertisement---

गढ़वा: 52 प्रशिक्षणार्थियों को कौशल प्रशिक्षण के लिए किया गया रवाना

On: July 15, 2024 2:16 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिला कार्यक्रम प्रबंधक (JSLPS) सुशील कुमार दास ने कुशल युवा दिवस के अवसर पर आज सोमवार दिनांक- 15/07/2024 को हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 52 प्रशिक्षणार्थी, जिनमें चिनिया से 3, नगर उंटारी से 5, रमना से 2, मेराल से 2, धुरकी से 4, रंका से 2, मझिआंव से 2, रमकंडा से 4, कांडी से 9, भवनाथपुर से 4, भंडरिया से 3, बिशुनपुरा से 4, बरगढ़ से 3, केतार से 3, रंका से 2

प्रशिक्षणार्थियों को जिला ऑफिस (DMMU) परिसर से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण के लिए रवाना किया।

सभी प्रशिक्षणार्थी रांची, जमशेदपुर, धनबाद व रायपुर में स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र में नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण में  इन्हें विभिन्न ट्रेड जैसे सिलाई, सहायक नर्स, इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, गोदाम परिचालक, दो पहिया वाहन परिचालन आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि प्रशिक्षणार्थी ट्रेनिंग लेकर अपना स्वरोजगार कर सकें। साथ ही संबंधित रोजगार में कुशल होकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकें। जिला कार्यक्रम प्रबंधक इस अवसर  प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात आप सभी अपने क्षेत्र के कार्यकुशल हो जायेंगे, जिससे आपको रोजगार प्राप्त करने में सहूलियत प्रदान होगी।

मौके पर JSLPS के जिला समन्वयक संयोग संगम पांडे, जिला प्रबंधक नवल किशोर राजू, JRP(जॉब रिसोर्स पर्सन) दीदी तथा (PIA -Project implementation Agencies ) से मोबिलाइजर्स समेत अन्य उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now