गढ़वा: 52 प्रशिक्षणार्थियों को कौशल प्रशिक्षण के लिए किया गया रवाना
गढ़वा: जिला कार्यक्रम प्रबंधक (JSLPS) सुशील कुमार दास ने कुशल युवा दिवस के अवसर पर आज सोमवार दिनांक- 15/07/2024 को हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 52 प्रशिक्षणार्थी, जिनमें चिनिया से 3, नगर उंटारी से 5, रमना से 2, मेराल से 2, धुरकी से 4, रंका से 2, मझिआंव से 2, रमकंडा से 4, कांडी से 9, भवनाथपुर से 4, भंडरिया से 3, बिशुनपुरा से 4, बरगढ़ से 3, केतार से 3, रंका से 2
- Advertisement -