ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गढ़वा दीपक कुमार पांडेय ने पुलिस लाइन गढ़वा स्थित परेड ग्राउंड में परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियों का निरीक्षण करने के बाद झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस दौरान इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले बच्चों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा हार्दिक शुभकामनायें देते हुए पुलिस कर्मियों को पुलिस विभाग के गौरवशाली अतीत की गरिमा बनाए रखने एवं शौर्यपूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया।