गढ़वा: सोमवार (20.01.2025) को पुलिस अधीक्षक, गढ़वा एवं अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), गढ़वा द्वारा डंडई थाना क्षेत्र के ग्राम लवाही कला स्थित 2 लाख के ईनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर राजू भुईयां पिता स्वर्गीय छोटेलाल भुईयां के घर पहुंच कर उनकी पत्नी एवं मां से वार्ता की गई तथा झारखण्ड सरकार की आत्मसमर्पण नीति की जानकारी दी गई।

राजू भुईयां की पत्नी एवं मां द्वारा आश्वासन दिया गया कि राजू भुईयां को आत्म समर्पण करने के लिए प्रेरित करेंगे तथा निकट भविष्य में आत्मसमर्पण कराएंगे।
