---Advertisement---

गढ़वा: सुनिल पासवान हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार; हथियार व बाइक बरामद

On: August 1, 2025 9:07 PM
---Advertisement---

गढ़वा: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर मंडरा गांव में हुए बहुचर्चित सुनिल पासवान हत्याकांड का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि यह घटना 30 जुलाई 2025 को सुबह 7:30 बजे की है, जब कांडी थाना क्षेत्र के ग्राम मंडरा निवासी सुनिल पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना जमीनी विवाद को लेकर हुई थी।

मृतक की पत्नी के बयान पर सात नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध कांडी थाना में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें Arms Act और SC/ST Act की धाराएं जोड़ी गई थीं।

एसपी गढ़वा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री नीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। लगातार छापेमारी के क्रम में इस हत्याकांड में शामिल आरोपी साकेत कुमार चौबे को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर एक देसी कट्टा, गोली और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।

इसके अलावा, इस कांड में शामिल एक अन्य अभियुक्त रोहित दुबे को भी गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। रोहित के बयान के आधार पर मुख्य अभियुक्त दीपक पांडेय के बहन के नवाडीह स्थित घर से एक और मोटरसाइकिल बरामद की गई।

इसी क्रम में एक और अभियुक्त विपुलधर दुबे (ग्राम लोटो) को गढ़वा थाना क्षेत्र में दर्ज अन्य मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जिसे इस हत्याकांड में भी रिमांड पर लिया जा रहा है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त दीपक पांडेय एवं राजेश पांडेय सहित अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस को जल्द ही इस मामले में और भी सफलता मिलने की उम्मीद है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now