गढ़वा: सरकारी दवा फेंकने के मामले में तीन गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त वाहन जब्त
गढ़वा: विगत 15 मार्च को कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सतबहिनी मंदिर के पास काफी मात्रा में सरकारी दवा फेंका हुआ पाया गया था। गढ़वा एसपी के निर्देशानुसार मामले की जांच और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था। पुलिसिया जांच में यह बात सामने आई है कि जो दवाएं फेंकी गई थी उनमें से अधिकतर एक्सपायर्ड थीं और वे BRC कांडी को आवंटित की गई थीं। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें BRC कंप्यूटर ऑपरेटर सुमंत राम, मिथलेश प्रसाद गुप्ता और रामाशीष मेहता शामिल हैं। साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई पिकअप वैन भी जब्त की गई है।
- Advertisement -