---Advertisement---

गढ़वा: सरकारी दवा फेंकने के मामले में तीन गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त वाहन जब्त

On: August 2, 2024 1:39 PM
---Advertisement---

गढ़वा: विगत 15 मार्च को कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सतबहिनी मंदिर के पास काफी मात्रा में सरकारी दवा फेंका हुआ पाया गया था। गढ़वा एसपी के निर्देशानुसार मामले की जांच और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था। पुलिसिया जांच में यह बात सामने आई है कि जो दवाएं फेंकी गई थी उनमें से अधिकतर एक्सपायर्ड थीं और वे BRC कांडी को आवंटित की गई थीं। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें BRC कंप्यूटर ऑपरेटर सुमंत राम, मिथलेश प्रसाद गुप्ता और रामाशीष मेहता शामिल हैं। साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई पिकअप वैन भी जब्त की गई है।

जब सुमंत राम को पूछताछ के लिए बुलाया गया तब उसने मामले में संलिप्तता से साफ इंकार कर दिया। जब पुलिस ने साक्ष्य दिखाया तब इन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। पूछताछ के क्रम में सुमंत राम ने बताया कि स्टेट टीम आने वाली थी इसलिए कार्यवाही के डर से दवाओं को फेंक दिया गया था।

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि दवाओं को फेंकने में सुमंत राम की मुख्य भूमिका थी और पिकअप वैन के मालिक मिथलेश प्रसाद गुप्ता और वाहन चालक रामाशीष मेहता के द्वारा दवाओं को सतबहिनी मंदिर के पास फेंका गया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now