गढ़वा (बड़गड़): जिले के बड़गड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मदगढ़ी गांव में अंधविश्वास की चपेट में आकर एक 60 वर्षीय वृद्धा की निर्मम हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि गांव की रहने वाली महिला पर ‘डायन’ होने का आरोप लगाकर उसके ही पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी से उसकी गला काटकर जान ले ली।
घटना मंगलवार देर शाम की है, जब मृतका के पड़ोसी बाघा किसान और सावन किसान ने कथित रूप से महिला पर डायन होने का आरोप लगाते हुए उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। प्रतिशोध में मृतका के बेटे ने आरोपी बाघा किसान पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बाघा को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स अस्पताल रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही बड़गड़ थाना पुलिस देर शाम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा, जहां बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस के अनुसार, इस जघन्य वारदात की जड़ में डायन बिसाही को लेकर चला आ रहा पुराना विवाद है। बड़गड़ थाने में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने जांच तेज कर दी है। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो।
ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन सतर्क
इस अमानवीय घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गढ़वा: डायन का आरोप लगा 60 वर्षीय महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, प्रतिशोध में मृतका के बेटे ने एक आरोपी को किया घायल














