---Advertisement---

गढ़वा: आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम कल से, सभी प्रखंडों में लगेंगे बहु-सेवा शिविर

On: November 20, 2025 10:43 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

गढ़वा: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत गढ़वा जिले के सभी प्रखंडों में 21 नवंबर 2025 को व्यापक बहु-सेवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों का उद्देश्य सरकारी योजनाओं और आवश्यक सेवाओं को सीधे जनता तक पहुंचाकर अंतिम व्यक्ति तक प्रशासनिक लाभ सुनिश्चित करना है।

उपायुक्त–सह–जिला दंडाधिकारी दिनेश यादव ने बताया कि जिले के सभी पंचायतों, नगर परिषद तथा नगर पंचायत क्षेत्रों में एक साथ शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में आमजन विभिन्न प्रकार की आवश्यक सेवाओं का लाभ ले सकेंगे, जिनमें प्रमाणपत्र निर्माण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्य आपूर्ति एवं राशन-सम्बंधित कार्य, जमाबंदी-नकल, योजनाओं का पंजीकरण, लाभार्थी सत्यापन तथा शिकायत निवारण प्रमुख हैं।

अभियान के तहत शिविर पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक पंचायत भवनों सहित चिन्हित स्थलों पर आयोजित होंगे। इसमें राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, श्रम, कृषि, पशुपालन, पंचायत राज आदि विभागों के अधिकारी-कर्मी मौजूद रहेंगे, ताकि लोगों की समस्याओं का मौके पर त्वरित समाधान किया जा सके।

उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ तभी संभव है जब वे सरलता और समयबद्ध तरीके से जनता तक पहुंचें। इस अभियान का उद्देश्य लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, वार्ड सदस्यों और स्वयंसेवी संगठनों से अधिक से अधिक लोगों को शिविरों तक पहुँचाने में सहयोग करने की अपील की।

जिला प्रशासन की अपील


नागरिक अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज़- आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, पूर्व में प्राप्त प्रमाणपत्र आदि साथ लेकर शिविर में पहुँचें और उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाएं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें